विज्ञापन

मुर्गियों के साथ मस्ती करता है ये मोर, नृत्य करते देख लोगों की उमड़ रही भीड़

Viral Off Beat News : मोर की सुंदरता और उसकी हरकतों को देखकर लोग बेहद खुश होते हैं. कई लोग मोर के नृत्य का वीडियो आदि बनाने के लिए भी पहुंचते हैं. मनमोहक नृत्य देखने लोग भी उमड़ जाते है क्योंकि ये नजारा वाकई बेहद खूबसूरत-सा होता है.

मुर्गियों के साथ मस्ती करता है ये मोर, नृत्य करते देख लोगों की उमड़ रही भीड़
मुर्गियों के साथ मस्ती करता है ये मोर, नृत्य करते देख लोगों की उमड़ रही भीड़

Chhattisgarh Viral News in Hindi : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव (Kondagaon) जिले एक मोर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. आमतौर पर मोर को जंगलों में देखा जाता है, लेकिन यहां यह मोर रोज सुबह-शाम घरों के सामने आकर नृत्य करता है. जी हां, ये खबर जिले के के नहरपारा वार्ड की है. आस-पास के लोगों के कहना है कि मोर पहले लोगों को देखकर डर जाता था. धीरे-धीरे जब लोगों ने उसे चावल खिलाना शुरू किया तो वह बिना डरे घरों के दरवाजे पर आने लगा. अब यह मोर आसपास के घरों में पाली गई मुर्गियों के साथ मस्ती करता है.

कहां से आया मोर ?

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मोर पास के गुरुकुल आश्रम का है, लेकिन वह हमेशा खुले में रहता है. कभी घर की छत पर तो कभी दरवाजे के सामने आकर बैठ जाता है. मोर का नृत्य देखना लोगों के लिए एक सुंदर अनुभव है. बच्चे और बड़े सभी उसे देखने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें : 

• बिजली के तारों की चपेट में आकर मोर की हुई मौत, सम्मान के साथ होगा दाह संस्कार

• मोर पंख को घर की सही दिशा में लगाइए, मिल जाएगी गृह क्लेश से मुक्ति, पंडित जी ने बताए ये लाभ

मोर की सुंदरता और उसकी हरकतों को देखकर लोग बेहद खुश होते हैं. कई लोग मोर के नृत्य का वीडियो आदि बनाने के लिए भी पहुंचते हैं. मनमोहक नृत्य देखने लोग भी उमड़ जाते है क्योंकि ये नजारा वाकई बेहद खूबसूरत-सा होता है.

ये भी पढ़ें : 

•  मोर के पंखों पर युवा कलाकार ने उकेर डाली CM मोहन यादव की तस्वीर

• घायल मोर का पशु अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन, पैर की हड्डी टूटने पर डाली गई रॉड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close