CG Transfer News: फिर रात को चली तबादला एक्सप्रेस; खनिज विभाग के 22 अधिकारियों का ट्रांसफर, देखिए लिस्ट

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में हुए खनिज विभाग में इस बड़े स्तर के फेरबदल को अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई और पारदर्शी प्रशासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CG Transfer News: फिर रात को चली तबादला एक्सप्रेस; खनिज विभाग के 22 अधिकारियों का ट्रांसफर, देखिए लिस्ट

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस रफ्तार में है. राज्य सरकार ने खनिज विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक बदलाव करते हुए 22 जिलों में खनिज अधिकारियों को इधर-से-उधर स्थानांतरित कर दिया है. यह कार्रवाई अंबिकापुर-बलरामपुर क्षेत्र में खनन से जुड़ी गड़बड़ियों और सरगुजा जिले में अवैध माइनिंग के खुलासे के बाद की गई है. सूत्रों के अनुसार, सरगुजा में अवैध खनन की शिकायतों और जांच रिपोर्ट के बाद विभाग में जवाबदेही तय करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया. इसी क्रम में सरगुजा खनिज अधिकारी त्रिवेणी देवांगन को उनके पद से हटा दिया गया और उन्हें संचालनालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया.

कौन-कहां हुए स्थानांतरित – पूरी लिस्ट

  • त्रिवेणी देवांगन, उप संचालक (खनि प्रशासन) जिला कार्यालय सरगुजा से उप संचालक (खनि प्रशासन) संचालनालय, नवा रायपुर
  • मीनाक्षी साहू , उप संचालक (खनि प्रशासन) बालोद  से उप संचालक (खनि प्रशासन) संचालनालय, नवा रायपुर
  • योगेन्द्र सिंह, उप संचालक (खनि प्रशासन) महासमुंद से उप संचालक (खनि प्रशासन) दंतेवाड़ा
  • सबीना बेगम, खनिज अधिकारी GPM से खनिज अधिकारी बिलासपुर
  • प्रवीण कुमार चंद्राकर, खनिज अधिकारी राजनांदगांव से खनिज अधिकारी बालोद
  • योगेश कुमार साहू, खनिज अधिकारी कबीरधाम से खनिज अधिकारी मुंगेली
  • ज्योति मिश्रा, खनिज अधिकारी मुंगेली से खनिज अधिकारी राजनांदगांव
  • अनिल कुमार साहू, खनिज अधिकारी जांजगीर-चांपा से खनिज अधिकारी सरगुजा
  • हीरादास भारद्वाज, खनिज अधिकारी धमतरी से खनिज अधिकारी संचालनालय, नवा रायपुर
  • हेमंत घेरपा, खनिज अधिकारी रायपुर से खनिज अधिकारी धमतरी
  • भूषण पटेल, खनिज अधिकारी कोरिया से खनिज अधिकारी सूरजपुर
  • चिरंजीव कुमार, खनिज अधिकारी बीजापुर से खनिज अधिकारी कबीरधाम
  • छबिलेश्वर मौर्य, खनिज अधिकारी दंतेवाड़ा से खनिज अधिकारी बीजापुर, अतिरिक्त प्रभार सुकमा
  • इंदलाल, खनिज अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से खनिज अधिकारी कोरिया
  • फागुलाल नागेश, खनिज अधिकारी संचालनालय नवा रायपुर से खनिज अधिकारी महासमुंद
  • अर्चना ठाकुर, सहायक खनिज अधिकारी बेमेतरा से सहायक खनिज अधिकारी गरियाबंद
  • उत्तम प्रसाद खुटे, सहायक खनिज अधिकारी कोरबा से सहायक खनिज अधिकारी बालोद
  • नीरज कुमार, सहायक खनिज अधिकारी कबीरधाम से सहायक खनिज अधिकारी सक्ती
  • राकेश कुमार वर्मा, सहायक खनिज अधिकारी बालोद से सहायक खनिज अधिकारी कोरबा
  • राहुल गुलाटी, सहायक खनिज अधिकारी सूरजपुर से सहायक खनिज अधिकारी बलरामपुर
  • रोहित कुमार साहू, सहायक खनिज अधिकारी गरियाबंद से सहायक खनिज अधिकारी बेमेतरा
  • जितेंद्र चंद्राकर, खनिज निरीक्षक धमतरी से खनिज निरीक्षक गरियाबंद

यह भी पढ़ें : Road Accident: कार के उड़े परखच्चे; फुल स्पीड़ में पेड़ से हुई टक्कर, पूर्व मंत्री के भांजे की मौत

यह भी पढ़ें : IPL 2026 Auction: नीलामी से पहले BCCI की फाइनल लिस्ट तैयार; IPL 2026 में इन प्लेयर्स पर लगेगा दांव

यह भी पढ़ें : Women Empowerment: अदाणी समूह ने तोड़ी पुरुष वर्चस्व की दीवार; विझिंजम पोर्ट में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल

Advertisement

यह भी पढ़ें : कितने खतरनाक थे ये 10 नक्सली, जिन्होंने MP के CM मोहन यादव के सामने डाले Ak-47 जैसे हथियार