Train Cancelled: हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथीलाइन निर्माण का काम किया जा रहा है. इस कड़ी में चांपा-खरसिया सेक्शन के सारागांव स्टेशन में चौथीलाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा, जिसकी वजह से कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेंगी.
रद्द होने वाली गाड़ियां
- 14 से 17 नवम्बर 2025 तक गाड़ी संख्या 68738/68737 बिलासपुर–रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
- 13 से 16 नवम्बर 2025 तक गाड़ी संख्या 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
- 14 से 17 नवम्बर 2025 तक गाड़ी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
रास्ते में समाप्त और प्रारंभ होने वाली गाड़ियां
14 से 17 नवम्बर 2025 तक गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर, बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी.
यह भी पढ़ें- डीएड की फर्जी मार्कशीट के सहारे हासिल कर ली सरकारी नौकरी, खुलासा होते ही STF ने की बड़ी कार्रवाई
इसी प्रकार दिनांक 14 से 17 नवम्बर 2025 तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी और झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.
यह भी पढ़ें- 3 करोड़ रुपये के नोटों से भरी कार के साथ गुजरात और महाराष्ट्र के आरोपी गिरफ्तार, यहां ले जा रहे थे कैश