Bilaspur News: पूजा की घंटी बनी जानलेवा; आंख से होते हुए दिमाग में घुसी, जानिए कैसे हुए मासूम के साथ हादसा

Bilaspur News: डॉक्टरों के अनुसार,हादसे में काव्या की एक आंख पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और दिमाग के ऊपरी हिस्से पर भी गंभीर प्रभाव पड़ा है. फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है और एम्स में डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bilaspur News: पूजा की घंटी बनी जानलेवा; आंख से होते हुए दिमाग में घुसी, जानिए कैसे हुए मासूम के साथ हादसा

Bilaspur News: बिलासपुर में मस्तूरी निवासी एक परिवार में दिवाली की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब 10 वर्षीय काव्या सिंह के साथ पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल दीपक सिंह अपने परिवार के साथ घर में पूजा कर रहे थे. इसी दौरान उनकी बेटी काव्या खेलते-खेलते पूजा स्थल के पास पहुंच गई. अचानक उसका पैर फिसल गया और नीचे रखी पूजा की घंटी उसकी आंख में घुस गई. हादसा इतना भयावह था कि घंटी का सिरा मस्तिष्क तक जा पहुंचा.

एम्स में चल रहा है इलाज

इस घटना के बाद परिजनों ने तुरंत काव्या को नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया. सिम्स में इलाज के दौरान उसकी हालत और बिगड़ती देख रातों-रात उसे रायपुर एम्स भेजा गया. वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने जटिल सर्जरी कर घंटी को सिर से बाहर निकाला.

डॉक्टरों के अनुसार,हादसे में काव्या की एक आंख पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और दिमाग के ऊपरी हिस्से पर भी गंभीर प्रभाव पड़ा है. फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है और एम्स में डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं.

यह दर्दनाक घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है दीपावली जैसी खुशियों भरी रात में हुए इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

डॉक्टरों का क्या कहना है?

डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन चोट बेहद गंभीर है. परिजन दुआ कर रहे हैं कि काव्या जल्द स्वस्थ हो जाए, जबकि इस हादसे ने लोगों को यह संदेश भी दिया है कि पूजा-पाठ के दौरान बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना बेहद जरूरी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: भाई दूज पर 250 रुपये का शगुन, CM ने कहा- अब लाडली बहनों को मिलेगी 1500 रुपये की किस्त

यह भी पढ़ें : Bhavantar Yojana: भावांतर में MP के इतने लाख किसानों ने कराया पंजीयन, CM मोहन ने सोयाबीन खरीदी पर ये कहा

Advertisement

यह भी पढ़ें : Indore Transgender Row: किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने पुलिस से लगाई गुहार, जानिए क्या कहा?

यह भी पढ़ें : Court of Snakes: सांपों की अदालत; MP में यहां नाग देवता खुद देते हैं गवाही, 100 साल से जारी है अनोखी पेशी

Topics mentioned in this article