Accident : बीच सड़क पर तेज रफ्तार टैक्टर पलटा, तीन छात्रों की हुई दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल

Dhamtari  Road Accident : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चर्रा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बीच सड़क पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान तीन छात्रों की मौत हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG News In Hindi : हर दिन की तरह घर लौट रहे तीन स्कूली छात्र बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गए. धमतरी जिले में बुधवार को बीच सड़क पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान स्कूल की छुट्टी के बाद घर की ओर लौट रहे छात्रों के ऊपर ट्रैक्टर पलट गया. इस बीच तीनों छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना स्थल पर लोगों की चीख-पुकार मच गई. 

एक युवक गंभीर रूप से घायल

वहीं, इस सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे तत्काल एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी कुरूद के अस्पताल लाया गया, जहां युवक का इलाज किया जा रहा है. घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों की सूचना के बाद मौके पर कुरूद थाना की पुलिस पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-  Scooty Gift in MP: CM मोहन ने टॉपर्स को दी स्कूटी की चाबी...अब 7 हजार से ज्यादा छात्र भरेंगे फर्राटा

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्कूली बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है.पूरे गांव में शोक की लहर है. सड़क हादसे का शिकार हुए दो स्कूली बच्चे ग्राम  मोगरा और एक बच्चा ग्राम चर्रा का बताया जा रहा है. वहीं, यातायात प्रभारी मोनिका मरावी ने कहा कि फिलहाल घायल बच्चे से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चे ट्रैक्टर में सवार होकर कहां जा रहे थे और यह हादसा कैसे हुआ ?

Advertisement

ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दंतेवाड़ा में 5 महिला नक्सलियों समेत 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर