आज रायपुर में VP जगदीप धनखड़ और LS अध्यक्ष ओम बिड़ला, कल अमित शाह बताएंगे प्रभावी विधायक कैसे बने

Chhattisgarh Legislative Assembly: आज छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को विधानसभा की कार्यप्रणाली और संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी देने के लिए 20 जनवरी से शुरू हो रहे दो दिन के प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे. वहीं कल के आखिरी सत्र में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रभावी विधायक कैसे बने? इस विषय पर व्याख्यान देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Vice President Jagdish Dhankar Raipur Visit: उप राष्ट्रपति (Vice President) जगदीप धनखड़ आज 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Speaker of the Lok Sabha Om Birla) आज और कल रायपुर में रहेंगे. उप राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं लोकसभा अध्यक्ष दो दिन के प्रबोधन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

उप राष्ट्रपति का ऐसा है कार्यक्रम

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी को नई दिल्ली से वायु सेना के विमान (Air Force Aircraft) से सुबह 9:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से राजभवन आएंगे. राजभवन से सुबह 10:40 बजे   उप राष्ट्रपति निकलेंगे और सुबह 10:55 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर (Indira Gandhi Agricultural University Raipur) पहुंचेंगे. यहां पर सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय के 38वें स्थापना दिवस समारोह (38th Foundation Day celebrations of Indira Gandhi Agricultural University, Raipur) में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यहां से कार्यक्रम समाप्त हाेने के बाद  उप राष्ट्रपति दोपहर 12:15 बजे राजभवन जाएंगे.

Advertisement
राजभवन से दोपहर 3:30 बजे जगदीप धनखड़ प्रस्थान कर शाम 4:10 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे और वहां आयोजित विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को सम्बोधित करेंगे.

उप राष्ट्रपति धनखड़ कार्यक्रम के बाद शाम को विधानसभा (Chhattisgarh Vidhansabha) से प्रस्थान कर 6 बजे के करीब रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

Advertisement

ओम बिड़ला दो दिन के प्रबोधन कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को विधानसभा की कार्यप्रणाली और संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी देने के लिए 20 जनवरी से शुरू हो रहे दो दिन के प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे. प्रबोधन कार्यक्रम के पहले दिन अंतिम सत्र में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और दूसरे दिन के अंतिम सत्र में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवनिर्वाचित विधायकों को सम्बोधित करेंगे.

Advertisement
प्रबोधन कार्यक्रम के पहले दिन 20 जनवरी को उद्घाटन सत्र प्रातः 11 बजे से शुरू होगा. उद्घाटन सत्र को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सम्बोधित करेंगे. इसके बाद प्रथम सत्र दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. इस सत्र में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, ध्यानाकर्षण सूचना, लोक महत्व के विषय पर व्याख्यान देंगे.

दूसरा सत्र दोपहर 2:50 से शुरू होगा. इस सत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया और तीसरे सत्र में जगदीप धनखड़ अपनी बात रखेंगे. 

दूसरे दिन का कार्यक्रम ऐसा है

प्रबोधन कार्यक्रम के दूसरे दिन 21 जनवरी को पहला सत्र प्रातः 11 बजे शुरू होगा. इस सत्र में विधानसभा सदस्य एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर प्रश्न, प्रश्नकाल, प्रश्न से उद्भुत विषय पर व्याख्यान देंगे. दूसरा सत्र दोपहर 12:15 बजे से शुरू होगा, इस सत्र में पूर्व मंत्री एवं पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा प्रेम प्रकाश पाण्डेय आय-व्यय, अनुदान मांगों पर चर्चा, कटौती प्रस्ताव, लेखा अनुदान, अनुपूरक अनुदान आदि विषयों पर व्याख्यान देंगे. तीसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. इस सत्र में विधानसभा सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक विधानसभा की समितियों एवं अशासकीय कार्याें पर व्याख्यान देंगे. चौथा सत्र शाम 4:15 बजे प्रारंभ होगा, इस सत्र में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रभावी विधायक कैसे बने? इस विषय पर व्याख्यान देंगे.

यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड्स: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी का पुरस्कार