Tigress Death: छत्तीसगढ़ के लमनी रेंज में बाघिन की मौत, चिरहट्टा इलाके में मिला शव, वन विभाग में मचा हड़कंप

Chhattisgarh Tigress Death: छत्तीसगढ़ में एक बाघिन का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. मृत बाघिन की पहचान AKT -13 के रूप में किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bilaspur Tigress Death: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एटीआर के लमनी रेंज में एक बाघिन की मौत हो गई है. बाघिन का शव चिरहट्टा इलाके में मिला है. मौत कैसे हुई है इसकी पुष्टी नहीं हुई है. हालांकि बाघ के साथ आपसी संघर्ष में मौत होने की आशंका है. फिलहाल वन विभाग की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व की है. 

AKT -13 बाघिन की मौत

दरअसल, अचानकमार टाइगर रिजर्व में एक बाघिन की मौत हो गई है, जिसका संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. मृत बाघिन की पहचान AKT -13 के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक, मृत बाघिन की उम्र लगभग 4 साल है. वहीं बाघिन की मौजूदगी शुरू से ही लमनी क्षेत्र में थी. इससे बाहर वो कभी नहीं गई. 

2 दिन तक नहीं लगी मौत की भनक

जानकारी के मुताबिक, अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल में बाघिन की मौत हो गई. घटना के दो दिनों बाद तक एटीआर प्रबंधन अनजान रहा. किसी को मौत के बारे में भनक तक नहीं लगी. दूसरे दिन गुरुवार को सर्चिंग के दौरान स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स की टीम जब वहां से गुजर रही थी, तब उन्हें मृत बाघिन नजर आई. अब प्रबंधन का दावा है कि बाघ से संघर्ष के दौरान बाघिन की जान गई है. हालांकि मौत कैसे हुई इसकी सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगी.

ये भी पढ़े: MP Board Exam New Date: 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव, जानें नया टाइम टेबल

Topics mentioned in this article