बेहोश करके बाघ को पकड़ा ! 8 महीने के बाद हुआ कैद, अब कहाँ जाएगा ?

ये बाघ जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में घुस गया था. जिसके बाद आज करीब 8 महीने बाद बाघ को 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया. वन विभाग की टीम ने बाघ को ट्रेंकुलाइज कर के पकड़ा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खूंखार बाघ को बेहोश करके पकड़ा ! 8 महीने के बाद आज हुआ कैद, अब कहाँ लेकर जाएंगे ?

Baloda Bazar : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में एक बाघ पिछले 8 महीनों से घूम रहा था. जिसे मंगलवार को वन विभाग ने बेहोश (ट्रेंकुलाइज) करके पकड़ लिया. दरअसल, ये बाघ बारनवापारा के जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में आ गया था. इसके बाद मंगलवार को वन विभाग की टीम ने 9 घंटे की मेहनत के बाद उसे जाल में फंसा लिया. बारनवापारा अभ्यारण्य में फरवरी 2024 में पहली बार बाघ देखा गया था जिसके बाद वन विभाग ने इसे ट्रैक करना शुरू किया. वन विभाग ने बताया कि बाघ के ऊपर लगातार निगरानी रखी जा रही थी. हाल ही में बाघ लवन क्षेत्र में पहुंचा जहां किसानों ने उसके पंजों के निशान देखे और विभाग को ख़बर दी गई. इसके बाद बाघ कसडोल के पारस नगर के सेक्टर 01 में पहुंचा... जहां वन विभाग की टीम ने ड्रोन से उसकी निगरानी करते हुए उसे पकड़ा.

बाघ को किया गया ट्रेंकुलाइज

बाघ को पकड़ने के दौरान वन विभाग के कई प्रमुख अधिकारी प्रेम कुमार, सतोविशा समाजदार और DFO मयंक अग्रवाल मौजूद थे. बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के बाद उसे सुरक्षित किया गया. लेकिन बाघ को रेस्क्यू किए जाने के  बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि बाघ को ट्रैक करने के लिए कॉलर आईडी नहीं लगाई गई थी. बाघ एक लुप्तप्राय प्रजाति है.... ऐसे में उसकी निगरानी के लिए कॉलर आईडी का इस्तेमाल जरूरी था लेकिन ऐसा नहीं किया गया. हालांकि, जब बाघ को पकड़ा गया तब जाकर उसे कॉलर आईडी पहनाई गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

** साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका

अब कहां जाएगा बाघ?

अब इस बाघ को छत्तीसगढ़ के किसी टाइगर रिजर्व में छोड़ा जा सकता है. सबसे ज्यादा संभावना है कि इसे गुरु घासीदास तोमर पिंगला टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाए जो हाल ही में टाइगर रिजर्व घोषित हुआ है. वहीं, जब इस लेकर वन विभाग से सवाल किया गया कि बाघ को कहां छोड़ा जाएगा तो अधिकारी ने कहा कि उच्च अधिकारी जैसा आदेश करेंगे उसके बाद बाघ को किसी संरक्षित जगह पर ही छोड़ा जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

Topics mentioned in this article