Royal Weddings: बस्तर में निकली पूर्व राजपरिवार की शाही बारात, हाथी, घोड़े और ऊंटों के साथ नजर आए राजा कमलचंद भंजदेव

Royal Wedding In Baster: राजमहल से निकली शाही बारात सतना जिले में स्थित नागौद रियासत के नागौद राजमहल पहुंचेगी. बारात शादी के बाद राजा कमल चंद भंज देव की दुल्हन के साथ विशेष विमान से कल जगदलपुर लौटेगी. बारात के दौरान आतिशबाजी को देखने बड़ी संख्या में शहर के लोग पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Baster Royal King Kamalchand Bhanjdev wedding

Baster Roayal Family: पूर्व बस्तर स्टेट राज परिवार के मौजूदा युवराज की शाही शादी का जश्न शुरू हो चुका है. हल्दी की रस्म के बाद बुधवार को राजा कमलचंद भंजदेव की शाही बारात शहर में निकाली गई. राजा कमलचंद भंजदेव हाथी पर सवार होकर रिश्तेदारों और राजघराने से आए मेहमानों के साथ राजमहल से मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लिया.

Helicopter Wali Dulhan: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन, ससुर ने अनोखे अंदाज में किया बहू का वेलकम

शाही बारात में राजा कमलचंद भंजदेव हाथी पर सवार थे, जबकि राज परिवार के सदस्य घोड़े और ऊंट पर सवार होकर शहर में निकले. उनके साथ शाही चिन्ह लेकर बाराती चल रहे थे. बारात में माझी चालकी और पुरानी बस्तर रियासत के परंपरागत प्रतिनिधि शामिल थे.

जगदलपुर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई बारात वापस राज महल पहुंची

रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व बस्तर परिवार के राजा कमलचंद भंजदेव की शाही बारात जगदलपुर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई बारात वापस राज महल पहुंची. 20 फरवरी को सुबह जगदलपुर एयरपोर्ट से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए राजा कमल चंद्र भंज देव मध्य प्रदेश के नागौद राजमहल पहुंचेंगे,जहां 20 फरवरी को शाही शादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

One Rupee Marriage: आयकर अधिकारी ने ठुकराया लाखों का दहेज, 1 रुपए लेकर निभाई शादी की रस्म!

राजमहल से निकली शाही बारात सतना जिले में स्थित नागौद रियासत के नागौद राजमहल पहुंचेगी. बारात शादी के बाद राजा कमल चंद भंज देव की दुल्हन के साथ विशेष विमान से कल जगदलपुर लौटेगी. बारात के दौरान आतिशबाजी को देखने बड़ी संख्या में शहर के लोग पहुंचे.

जगदलपुर में आखिरी बारात पूर्व महाराजा रुद्र प्रताप देव की निकली थी

गौरतलब है बस्तर राजमहल से जगदलपुर शहर में आखिरी बार बारात पूर्व महाराजा रुद्र प्रताप देव की निकाली गई थी, उसके बाद नए गद्दी राजा कमल चंद भंज देव की शादी में करीब 107 साल बाद महल से बारात रवानगी की खास रस्म निभाई जा रही है. इस मौके पर पूरे राजपरिवार में हर्ष-उल्लास का माहौल था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में बंद होंगी शराब की कुल 47 दुकानें, 1 अप्रैल से 17 शहरों में खुलेंगे ‘लो अल्कोहलिक बेवरेज बार'