मंदिर के प्रांगण में ही पुजारी की बेरहमी से कर दी हत्या, सामने आई ये वजह

Bilaspur Crime News: बिलासपुर के एक मंदिर में 30 साल की पुजारी की बुरी तरह पिटाई करके उसकी हत्या कर दी गई. मामला सामने आने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिलासपुर में पुजारी का शव मंदिर प्रांगण से मिला

Bilaspur Mandir Murder Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के तखतपुर थाना क्षेत्र में एक पुजारी की मंदिर प्रांगण में ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि 30 साल के जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू, जो परसाकापा गांव के पाठ बाबा मंदिर (Path Baba Mandir Murder) में पुजारी थे, मंदिर में ही रहते थे. रविवार सुबह उनकी मां मंदिर पहुंचीं, तो बेटे का शव खून से लथपथ मिला, शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे.

हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं

पुजारी की हत्या के मामले में सटीक जानकारी नहीं आई है. लेकिन, आशंका जताई जा रही है कि पुजारी द्वारा चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा. मंदिर परिसर से कुछ लोगों की चप्पल मिली हैं और आरोपी पुजारी का मोबाइल भी लेकर फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें :- Health Services: अस्पताल में डॉक्टर और नर्स नदारद, यहां माली लगाते हैं टांके और करते हैं मरहम पट्टी

एसपी ने कही ये बात

एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि हत्या बहुत ही क्रूर तरीके से की गई है, जिससे आपसी रंजिश का भी शक हो रहा है. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है और ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है. साथ ही, आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए भी एक्शन लिए जा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- SECL कोयला खदान में ट्रक मालिक ने की आत्महत्या, खदान प्रबंधन पर उठे कई सवाल, जानें - पूरा मामला

Topics mentioned in this article