सरगुजा संभाग के पहले साइबर सेल थाने का शुभारंभ आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ साथ छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के द्वारा वर्चुअल तरीके से किया गया. इस दौरान रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग व कमिश्नर शिखा राजपूत तिवारी ने अम्बिकापुर पुलिस लाइन स्थित इस साइबर थाने का फीता काटकर औपचारिक रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान कई बड़े अधिकारी भी यहां उपस्थित रहे. जिले के कलेक्टर ने भी उद्घाटन सामारोह में शिरकत की. इस समय साइबर अपराध बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं आए दिन कोई ना कोई किसी साइबर क्राइम का शिकार हो रहा है. सरगुजा संभाग में पहला साइबर थाना बनने से सरगुजा के आम लोगों को बहुत ही फायदा होने वाला है. सरगुजा संभाग के पहले साइबर थाना के उद्घाटन के साथ ही आज पूरे प्रदेश में चार साइबर थानों का भी शुभारंभ हुआ. प्रदेश सरकार के इस कदम से साइबर क्राइम पर कुछ अंकुश तो जरूर ही लगेगा.
(फाइल फोटो)
इस साइबर थाने से 6 जिले के लोगों को सीधा फायदा होगासरगुजा के इस साइबर थाने के अंतर्गत 6 जिले आयेंगे. इस थाने से 6 जिले के लोगों को तो सीधा फायदा होगा ही साथ ही अन्य जिले के लोगों को भी इसका कुछ लाभ तो मिलेगा ही. रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने कहा कि इस थाने में एक थाना प्रभारी सहित 10 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है जो सभी साइबर संबंधित कार्यों में दक्ष हैं इस थाने के अंदर 6 जिले आएंगे. पीड़ित हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अपनी शिकायत थाने में दर्ज करा सकते हैं.
देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम के केस बहुत ज्यादा बढ़ गए है वहीं साइबर थाने या इस तरह के अपराध की जांच करने वाली एजेंसियां भी बहुत ही कम संख्या में हैं. प्रदेश सरकार के इस तरह के प्रयासों से आम जनता को बहुत ही राहत मिलेगी. साथ ही ये उम्मीद है कि प्रदेश सरकार,प्रदेश पुलिस के ऐसे प्रयासों से साइबर अपराधी की कमर टूटेगी.