TET Re Exam: कड़ी सुरक्षा के बीच भखारा सेंटर पर आयोजित हुई टीईटी पुनर्परीक्षा, 185 परीक्षार्थी हुए शामिल

TET Re Exam: छत्तीसगढ़ में 23 जून को TET की परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन इस दौरान धमतरी जिले के भखारा सेंटर पर परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका 1.30 घंटे देर से बांटी की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने धमतरी जिले के महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा सेंटर में टीईटी (TET) पुनर्परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित हुई. पुनर्परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:45 बजे तक आयोजन किया गया. हालांकि इस बार परीक्षा में 288 छात्रों के बजाय केवल 185 परीक्षार्थी शामिल हुए. ये पुनर्परीक्षा डेढ़ घंटे की देरी से OMR शीट मिलने की शिकायत पर लिया गया है.

23 जून को आयोजित हुई थी TET परीक्षा

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल व्यापम द्वारा शिक्षक पात्रता की परीक्षा 23 जून को प्रदेश के कई जिलों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के दौरान धमतरी जिले के भखारा के शासकीय महर्षि वेदव्यास कॉलेज में परीक्षार्थियों के लिए एग्जाम सेंटर बनाए गए थे, लेकिन परीक्षा के दौरान क्वेश्चन पेपर और उत्तर पुस्तिका डेढ़ घंटे की देरी से मिली, जिसे लेकर परीक्षार्थियों ने राज्य सरकार से पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग की थी.

परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने जाहिर की खुशी

परीक्षार्थियों ने कहा कि पिछले बार की प्रश्नपत्र काफी सरल थे, लेकिन पेपर हल करने के लिए समय काफी कम मिला था और लेट होने के कारण क्वेश्चन हल नहीं हो पाया था और समय की कमी रह गई थी. उन्होंने आगे कहा कि इस बार प्रश्न काफी कठिन था, लेकिन एग्जाम अच्छा गया.

बता दें कि पिछली बार समय को लेकर काफी हंगामा हुआ था. वहीं दोबारा इस तरह की लापरवाही ना हो इसके लिए प्रशासन ने कॉलेज में पूरी व्यवस्था की थी.

Advertisement

वही परीक्षार्थियों ने पुनः एग्जाम को लेकर शासन प्रशासन के साथ ही एनडीटीवी का धन्यवाद किया और कहा कि एनडीटीवी ने प्रमुखता से इस खबरों को दिखाया और आज परीक्षार्थियों के हित में व्यापम द्वारा पुनः एग्जाम कराया गया.

ये भी पढ़े: इंदौर: वीएचपी के नेता संतोष शर्मा को मिले धमकी भरे पत्र मामले में 2 गिरफ्तार, आरोपी उन्हीं का निकला करीबी

Advertisement
Topics mentioned in this article