Tendu leaves: तेंदूपत्ता की तुड़ाई शुरू, राजनांदगांव पुलिस अलर्ट मोड पर, सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ाई गश्त

Chhattisgarh News: राजनांदगांव पुलिस ने ठेकेदारों को हिदायत दी. पुलिस ने कहा कि यदि किसी से भी नक्सलियों और अन्य लोगों की ओर से लेवी (पैसा) की वसूली की जाती है, तो वो पुलिस को सूचित करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajnandgaon News: राजनांदगांव में तेंदूपत्ते की तुड़ाई शुरू हो गई है. तेंदूपत्ते की तोड़ाई के समय ही नक्सली तेंदूपत्ता ठेकेदार और अन्य लोगों से लेवी (पैसा) वसूल करते हैं. नक्सली इस पैसे से अपने संगठन को मजबूत करते हैं और अन्य सामग्रियों की पूर्ति करते हैं. नक्सली संगठन के आय के स्रोत का सबसे बड़ा साधन तेंदूपत्ता से वसूल किए गए पैसे हैं, जिसे लेकर राजनांदगांव पुलिस अब अलर्ट मोड पर है. 

पुलिस ने ठेकेदारों को दी हिदायत 

इन क्षेत्रों में राजनांदगांव पुलिस की सर्चिंग जारी है और ठेकेदारों को हिदायत दी गई है कि ऐसी कोई बात आती है तो वो पुलिस को सूचित करें.

बता दें, राजनांदगांव जिले के तेंदूपत्ते की मांग पूरे देश में है. दरअसल, राजनांदगांव का तेंदूपत्ता देश में अच्छी क्वालिटी के मामले में पहला स्थान रखता है और इसकी डिमांड पूरे देश में है. नक्सली यहां से मोटे पैसे की उगाही करते हैं, जिसे लेकर अब पुलिस अलर्ट मोड पर है. इन क्षेत्रों में सर्चिंग तेज कर दी गई है. साथ ही पुलिस फॉरेस्ट और तेंदूपत्ता खरीदार और ठेकेदारों के संपर्क में है. इसके अलावा पुलिस अहम बैठक भी करने वाली है, ताकि नक्सलियों को किसी प्रकार से पैसा ना दें. 

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान से तबाही! 2 की मौत, कई घायल, कई जगह गिरे पेड़; इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि

Advertisement

राजनांदगांव पुलिस अलर्ट मोड पर

तेंदूपत्ता की तुड़ाई का सीजन शुरू हो गया है, जिसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. नक्सलियों द्वारा तेंदूपत्ता ठेकेदारों से वसूली की जाती है. इसको देखते हुए जिले के वनांचल और सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने सर्चिंग भी तेज कर दी है. इसके अलावा सूत्रों को भी सक्रिय कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस के द्वारा सतर्कता बरती जा रही है.

ये भी पढ़े: Santhara Ritual: ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही तीन साल की बच्ची ने त्यागा देह, क्या होती है संथारा प्रथा? जानें जैन धर्म में इसका महत्व

Advertisement
Topics mentioned in this article