Teeja Pola 2025: छत्तीसगढ़ में तीजा पोला तिहार उत्सव, बघेल का भव्य स्वागत... बेटी साथ झूला झूलते दिखे भूपेश

Teeja Pola Festival: तीजा-पोला तिहार के मौके पर पूजा के साथ ही तरह-तरह की छत्तीसगढ़ी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है. पारंपरिक गीतों और नृत्य कला की प्रस्तुति भी दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Teeja Pola 2025 Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीजा पोला तिहार उत्सव (Teeja Pola Festival) के मौके पर सुभाष स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी बेटी के साथ झूला झूलते दिखे. पोला और तीजा उत्सव मनाने बड़ी संख्या में महिलाएं सुभाष स्टेडियम कार्यक्रम में पहुंची. 

सुभाष स्टेडियम में तीजा-पोला तिहार कार्यक्रम का आयोजन

आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन भी है. ऐसे में सुभाष स्टेडियम में तीजा-पोला तिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेसी ने बघेल का भव्य स्वागत किया. महिलाएं बघेल को आरती उतारी. इसके बाद भूपेश बघेल अपनी बेटी के साथ झूला झूले. इस मौके पर पूजा के साथ ही तरह-तरह की छत्तीसगढ़ी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है. पारंपरिक गीतों और नृत्य कला की प्रस्तुति दी जा रही है. 

पोला तिहार त्योहर कब और क्यों मनाया जाता है?

पोला तिहार छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों से जुड़ा है. यह त्योहार किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए विशेष महत्व रखता है. इस त्योहार में उत्साह से बैलों और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होने के लिए प्रार्थना की जाती है. ये त्योहार खेती-किसानी और पशुधन का महत्व बताता है. बता दें कि पोला तिहार का त्योहार भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है.

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ DPI की बड़ी कार्रवाई, महासमुंद शिक्षक संजय नंद निलंबित, जानें पूरा मामला

Topics mentioned in this article