खेल और आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने की PM मोदी की तारीफ, नई खेल नीति का किया स्वागत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के खेल और युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी का 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना पूरा करने में बीजेपी कार्यकर्ता योगदान दे रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का काम तेजी से हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के खेल और आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री इतने देशों में सम्मानित हुए हैं, जो 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है. मंत्री वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के साथ भारत की सभ्यता, संस्कृति और संस्कार वैश्विक मंच पर चमक रहे हैं. वे न केवल भारत के, बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.

बारिश के पहले कर लिए हैं जरूरी इंतजाम 

उन्होंने आपदा प्रबंधन के बारे में बताया कि बरसात से पहले ही समीक्षा बैठक की गई और सभी कलेक्टरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. बस्तर जैसे क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था, जैसे ठहरने, भोजन और दवाइयों का इंतजाम किया गया है.

Advertisement

इसके लिए टीमें गठित की गई हैं और सभी जिलों को आवश्यक बजट आवंटित किया गया है. आपदा के दौरान त्वरित सहायता के लिए राज्य स्तर पर टोल-फ्री नंबर 1070 जारी किया गया है.

Advertisement

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षणों से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और कार्यक्षमता मिलती है। वरिष्ठ नेता योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मार्गदर्शन देते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना पूरा करने में बीजेपी कार्यकर्ता योगदान दे रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का काम तेजी से हो रहा है.

Advertisement

वहीं नई राष्ट्रीय खेल नीति 2025 का स्वागत करते हुए वर्मा ने कहा कि इसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है. इस नीति से भारत वैश्विक खेल शक्ति बनेगा और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में बेहतर प्रदर्शन करेगा.

छत्तीसगढ़ में 'खेलो इंडिया' के तहत सभी तहसीलों में खेल सुविधाएं और कोच उपलब्ध कराए गए हैं. केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं मंजूर की हैं. हर जिले में खेल ढांचे विकसित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें ये आम है बेहद खास... 4 KG तक वजन, मार्केट भाव 2000 तक, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप 

प्रयासों की सराहना की 

उन्होंने कहा कि यह नीति आर्थिक और सामाजिक विकास के साथ-साथ खेल को जन-आंदोलन बनाएगी. नई शिक्षा नीति के साथ इसका एकीकरण भी होगा. उन्होंने इसे देश और छत्तीसगढ़ के लिए फायदेमंद बताया और खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की.

ये भी पढ़ें Direct Dil Se : घूंघट से ऐसे ले ली आजादी... CG महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताए रोचक किस्से 

Topics mentioned in this article