युवा दिवस पर नक्सल इलाके में दिखी अनूठी झलक, बच्चों ने इस अंदाज में मनाई जयंती 

Swami Vivekanand Jayanti 2025: छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके में स्वामी विवेकानंद जयंती को ख़ास अंदाज में मनाया गया. यहां स्कूली बच्चे स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में नजर आए. तमाम कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Swami Vivekanand Jayanti: स्वामी विवेकानंद जयंती के ख़ास मौके पर पूरे देश में युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. नक्सल इलाके में भी इस दिवस को बच्चों ने बेहद ख़ास तरीके से मनाया. दंतेवाड़ा के गीदम में सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने जिस तरह से ये जयंती मनाई देखने वाले लोग काफी अभिभूत हो गए. 

ऐसे मनाई गई जयंती

आज रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती है. इसे युवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जा रहा है. गीदम की  स्कूल में जयंती धूमधाम से मनाई गई. सुबह स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना की गई और कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.

स्कूल की सीनियर शिक्षिका बसंती नायक, जैन सिंह यादव व शिशु भारती अध्यक्ष कन्या भारती अध्यक्ष ने पूजा अर्चना की. इसके बाद यहां छात्र- छात्राओं के बीच कविता पाठ, चित्रकला, भाषण, प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई.  

ये भी पढ़ें नमस्कार, मैं बस्तर का पत्रकार हूं...पोल खोली तो फंसाया या मारा जाऊंगा ! 

इस अंदाज में दिखे बच्चे 

स्कूल के छात्र-छात्राओं ने घोष दल के साथ रैली निकाली. इस रैली में स्वामी विवेकानंद जी की वेशभूषा में 12 बच्चों को भी शामिल किया गया.ये रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टैंड गायत्री नगर,भारतीय स्टेट बैंक के सामने से फिर से मुख्य मार्ग पहुंचे. इस मौके पर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया.

Advertisement
बच्चों ने जोश व उल्लास के साथ स्वामी विवेकानंद जी की जय,भारत माता की जय का जय घोष करते हुए संचलन गीत चंदन है इस देश की माटी तपो भूमि है ग्राम है हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा-बच्चा राम है, संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो,मातृभूमि गान से गूंजता रहे गगन,संचलन गीत गाते हुए पथ संचलन किया.

ये भी पढ़ें 

बच्चों को मिले पुरस्कार 

नगरवासी नन्हें बच्चों वेशभूषा व संचलन को देखकर अभिभूत हो गए और भारत माता की जय करते हुए आरती उतारे। पुष्प वर्षा की गई. स्कूल के प्राचार्य विजय दुबे ने बताया कि स्कूल में भारतीय परंपरा,महापुरुषों की जयंती,तीज त्योहार उल्लास मय वातावरण में मनाया जाता है. इस मौके पर स्कूल के व्यवस्थापक दया शंकर गुप्ता,अध्यक्ष विजय प्रसाद तिवारी,कोषाध्यक्ष जगन्नाथ गुप्ता ,सह सचिव सुरेश जय सिंघानी,समिति के सदस्य सोमेश गुप्ता ,शिवराज नेताम भी मौजूद रहे.सभी ने भारत माता की आरती भी की.विवेकानंद के वेश में आए बच्चों और चित्रकला,रंगोली,भाषण में हिस्स्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. 

ये भी पढ़ें तहसीलदार ने 17 सालों तक महिला से किया रेप! दूसरों से भी करवाया, बोली- बेटे का करा सकते हैं डीएनए

Advertisement


 

Topics mentioned in this article