धुर नक्सल प्रभावित गांव में अचानक उतरा CM साय का हेलीकॉप्टर, जानें फिर क्या हुआ? 

Sushasn Tihar 2025: मुलेर और इसके आसपास का इलाका धुर नक्सल प्रभावित है. ऐसा पहली बार है जब इस इलाके में मुख्यमंत्री पहुंचे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sushasan Tihar Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के धुर नक्सल प्रभावित मुलेर गांव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर अचानक उतर गया. इस गांव में न केवल पहली बार हेलीकाप्टर उतरा बल्कि इस गांव के इतिहास में पहली बार किसा सीएम ने दस्तक दी. सीएम को पहुंचा देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. 

सीएम साय कर रहे हैं प्रदेश का दौरा 

दरअसल प्रदेश में इन दिनों सुशासन तिहार मनाया जा रहा है. सीएम विष्णु देव साय प्रदेश के गांवों का दौरा कर रहे हैं. वे हर अंतिम गांव तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस बीच गुरुवार को सीएम दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के बॉर्डर पर स्थित मुलेर गांव में पहुंच गए. 

Advertisement

मुलेर  में मुख्यमंत्री साय ने माता मंदिर अंदल कोसम को बनाने के लिए चार लाख की राशि स्वीकृत, उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने, नहाड़ी  तक जाने के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति, पुलिया निर्माण और सीसी सड़क के लिए 5 लाख की स्वीकृति दी है. शिविर लगाकर वनाधिकार मान्यता पत्र, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाएगी. 

Advertisement

मुलेर और इसके आसपास का इलाका नक्सलियों का गढ़ रहा है. नक्सलियों के खौफ के कारण ये इलाका सरकार की पहुंच से कोसो दूर रहा है. प्रदेश में नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार पूरजोर काम कर रही है. इस बीच इलाकों में विकास पहुंचाने के लिए भी सरकार पूरी कोशिशें कर रही हैं.  गुरुवार को सीएम साय इस गांव में पहुंचे. यहां ग्रामीणों से बातचीत की. उन्हें शांति, विकास और सुरक्षा का पूरा भरोसा भी दिलाया. इस मौके पर जिले के अफसर, कर्मचारी, नेता और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे. अपने बीच सीएम साय को पहुंचे देख ग्रामीण भी बेहद खुश हुए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें मंत्री शाह के बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने भी उठाए सवाल, FIR पर रोक से किया इनकार, कल होगी सुनवाई

ये भी पढ़ें ...उनकी पहल पर नक्सलियों से बातचीत असंभव, जानें शांतिवार्ता मामले में डिप्टी CM ने क्या कुछ कहा 

Topics mentioned in this article