सरगुजा : रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, आरोपी उप अभियंता और सहायक ग्रेड 2 निलंबित

पंचायत लुण्ड्रा में पदस्थ उप अभियंता रावेन्द्र यादव और सहायक ग्रेड सतीश सिंह खुलेआम सरंपच से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस दौरान किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने दोनों को निलंबित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रिश्वत मांगते इंजीनियर का वीडियो वायरल.
अंबिकापुर:

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के जनपद पंचायत लुण्ड्रा में पदस्थ उप अभियंता और सहायक ग्रेड 2 के अधिकारियों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर जिले के कलेक्टर ने दोनों को निलंबित कर दिया है. बता दें कि बीते दिन सरगुजा जिले के जनपद पंचायत लुण्ड्रा में पदस्थ उप अभियंता रावेन्द्र यादव और सहायक ग्रेड 2 सतीश सिंह का सरपंच से खुलेआम रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की गई. वहीं जांच प्रतिवेदन में तथ्य प्रमाणित पाए जाने के कारण उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़े: बाबा भोरमदेव की पूजा अर्चना के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम वासियों को दी बड़ी सौगात

Advertisement

वहीं निलंबन अवधि में सहायक ग्रेड 2 सतीश सिंह को मुख्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के कार्यालय में तैनात किया गया है, जबकि उप अभियंता रावेन्द्र यादव को मुख्यालय कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यालय में तैनात किया गया है.

Advertisement

10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करते वायरल वीडियो

वायरल वीडियो के अनुसार,  उप अभियंता रावेन्द्र यादव और सहायक ग्रेड 2 सतीश सिंह  सीसी रोड और हैंड पंप के भुगतान के लिए खुलेआम सरंपच से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे. हालांकि रिश्वत की मांग करते समय वहां किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़े: सरगुजा : 10 हजार की रिश्वत मांगते इंजीनियर का VIDEO वायरल

Topics mentioned in this article