लड़कियों को किडनैप कर देह व्यापार में धंकेलने का चला रहे थे गंदा खेल, कोर्ट ने आरोपियों को दे दी बहुत बड़ी सजा

किशोरियों को बलपूर्वक देहव्यापार में धंकेलते हुए अपहरण किए जाने के मामले में सरगुजा जिला सत्र न्यायलय के विशेष कोर्ट ने तीन आरोपियों को 14-14 वर्ष का कठोर कारावास की सजा सुनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में लड़कियों को किडनैप करके देह व्यापार में धकेलने के मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है. सरगुजा जिला सत्र न्यायालय के विशेष कोर्ट ने इस मामले में आरोपियों को 14-14 वर्ष का कठोर कारावास की सजा सुनाई है. जिन तीन आरोपियों को कोर्ट ने सजा सुनाई है उसमें दो महिला और एक पुरुष शामिल है. यह घटना जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र में हुई थी.  

इन आरोपियों को कोर्ट ने दी सजा 

दरअसल न्यायालय विशेष न्यायाधीश अंबिकापुर केएल चरयाणी की अदालत ने आरोपी विमला यादव कासाबेल जशपुर, नीलू उर्फ निर्मला नायक और उसके पति कोमल अहिरवार को भारतीय दंड संहिता की धारा आरोपित धाराओं 120 बी, 363, 365, 366 क, 368 व 370 के तहत दोषी ठहराते हुए को 14-14 वर्ष कठोर कारावास और 8- 8 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है.

Advertisement

पीड़िताओं की उम्र 18 वर्ष से भी कम थी. आरोपियों ने इन किशोरियों को देहव्यापार में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा था. पीड़िताओं के पिता की मौत हो चुकी थी. जिससे उनके रिश्तेदार उनका पालन पोषण कर रहे थे.12 अप्रैल 2024 को यह तीनों किशोरियां गायब हो गईं थी. जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

खोजबीन करने पर ग्रामीणों ने यह जानकारी दी थी कि विमला यादव स्कूटी से बालिकाओं को ले जाते देखी गई है. जिससे परिजनों ने विमला यादव के खिलाफ तपकरा थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया था. पुलिस ने जब संदेही महिला को पकड़ कर पूछताछ की तो चौंकाने वाला मामले का खुलासा हुआ.पुलिस ने बालिकाओं को बरामद कर उनका बयान भी दर्ज किया. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में संपूर्ण साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर कोर्ट ने सजा सुनाई है.मामले में शासन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक गौरांगों सिंह ने की.

Advertisement

ये भी पढ़ें Forest Minister Nephew Died: वनमंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत, रायपुर में हुआ Accident

Topics mentioned in this article