Surguja : छात्र की मौत के बाद गरमाई सियासत, कांग्रेस ने भेजा जांच दल ,छात्रों ने किया ये खुलासा 

Congress sent investigation team : छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने बताया कि छात्रावास भवन की हालत जर्जर है और जब भी बारिश होती है टपकने लगता है. जिस कमरे में छात्र ने आत्महत्या की थी, वहां के दोनों छात्र छुट्टी पर घर चले गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Politics heated up after student death: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर (Ambikapur) के दरिमा आदिवासी छात्रावास में एक आदिवासी छात्र के मौत के मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. शुक्रवार को अंबिकापुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी ने छात्रावास का निरीक्षण किया और छात्रवास में रहने वाले छात्रों से चर्चा की. इस दौरान छात्रावास में भारी अव्यवस्था भी देखने को मिली.

लापरवाही के कारण हुई है घटना

शुक्रवार की सुबह अंबिकापुर (Ambikapur) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं की एक टीम छात्रावास पहुंची और छात्रावास निरीक्षण करते हुए छात्रों से चर्चा की. इस दौरान मजिस्ट्रेट जांच में पहुंचे SDM अंबिकापुर से भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चर्चा करते हुए अपना पक्ष रखा. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के राकेश गुप्ता ने कहा की दुखद घटना है और पूरी तरह यह प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसी घटना हुई है. उन्होंने बताया कि इस छात्रावास में पिछले 3 महीने से जांच तक नहीं हुई है. वहीं छात्रों ने उन्हें बताया है कि छात्रावास में कभी भी मेडिकल टीम नहीं आती है ऐसे में छात्रावास की स्थिति को समझा जा सकता है. राकेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट बनाकर उसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंप की ताकि इस मुद्दे को राज सरकार के समक्ष रखा जा सके. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जांच के बहाने पूरेमामले में लीपापोती कर है. ऐसा लगता है क्योंकि निलंबित अधिकारी अभी तक कार्यालय को बंद कर के अपने पास चाबी रखा है. 

Advertisement

ये है मामला

दरअसल दो दिन पहले अंबिकापुर (Ambikapur) के दरिमा पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास में रहने वाले एक 13 साल के आदिवासी बालक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ कलेक्टर और SP भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और छात्र के पोस्टमॉर्टम तक मौजूद रहे.  कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपन ने छात्रावास अधीक्षक को निलंबित करते हुए इस मामले की जांच के आदेश दिए थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Raigarh: हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने पकड़ा और फिर सबक सिखाने के लिए अपनाया ये तरीका, देखें वीडियो

Advertisement

ट्राइबल कमिश्नर बोले-कार्रवाई होगी

ट्राइबल कमिश्नर डीपी नागेश का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी. NDTV को छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने बताया कि छात्रावास भवन की हालत जर्जर है और जब भी बारिश होती है टपकने लगता है. जिस कमरे में छात्र ने आत्महत्या किया था वहां के दोनों छात्र छुट्टी पर घर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें Balodabazar: मजदूर के परिवार को मदद देने कंपनी ने किया इंकार तो भड़के मंत्री, दी ये चेतावनी

Topics mentioned in this article