BJP सांसद चिंतामणि महाराज की अचानक बिगड़ गई तबीयत, अस्पताल में इलाज जारी, डॉक्टर्स ने बताई ये वजह

CG News: सरगुजा के सांसद और बीजेपी के नेता चिंतामणि महाराज की तबियत बिगड़ गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Surguja MP Chintamani Maharaj health: छत्तीसगढ़ के सरगुजा से एक बड़ी खबर है. यहां के  सांसद चिंतामणि महाराज की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया  है. जहां डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज चल रहा है. 

CM से मुलाकात के बाद लौटे थे अंबिकापुर

 बताया जा रहा है कि वे मुख्यमंत्री और राज्यपाल से रायपुर में मुलाकात करने गए थे. वहां से बुधवार की रात को ही  अंबिकापुर लौटे थे. यहां आते ही उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हुई. पेट में तकलीफ होने लगी. ज्यादा समस्या होने के कारण सुबह 3 बजे निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.  

अचानक पेट में होने लगा दर्द

इस बारे में सांसद चितामणि के कार्यालय के एक कर्मचारी ने बताया कि बीती रात सांसद चितामणि राजधानी रायपुर स्थित राजभवन से राज्यपाल से मिलकर रात तकरीबन 9 बजे के आसपास अम्बिकापुर के लिए निकले थे. रास्ते में कोरबा जिले के ग्राम मोरगा के पास अचानक सांसद चितामणि के पेट में दर्द होने लगा वे काफी असहज महसूस करने लगे.

इसके बाद भी उन्होंने ने जल्द से जल्द अम्बिकापुर पहुंचने के लिए चालक को कहां रात्रि लगभग 3 बजे जब वे अम्बिकापुर अपने निवास में पहुंचे तो उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई थी पेट फूल गया था.

ऐसी स्थिति में उनके सचिव ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही चिकित्सकों का एक दल सांसद चिंतामणि के निवास पहुंचा और वही उनका उपचार शुरू कर दिया गया.

Advertisement

ज्यादा तबियत बिगड़ी तो निजी अस्पताल में कराया भर्ती 

जानकारी के अनुसार प्रारंभिक उपचार के पश्चात सांसद चितामणि को कुछ राहत महसूस हुई लेकिन कुछ समय के पश्चात बार से उनका तबियत फिर बिगड़ने लगी. जिसके बाद शहर के एक बड़े निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कर दिया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि 56 वर्षीय सांसद चितामणि पेट के संबंधित बीमारी से पीड़ित हैं जिसका उपचार भी चल रहा है लगता यात्रा करने के कारण पेट में काफी गैस भर गया जिससे उनकी ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया.  जिसके कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई. बहरहाल सांसद सांसद चितामणि का उपचार चल रहा है जहां उनकी तबियत में लगातार सुधार होना बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें हाईकोर्ट के निर्देश के बाद नाबालिग रेप पीड़िता का कराया गया गर्भपात, सिविल सर्जन ने बनाई थी टीम

Advertisement

ये भी पढ़ें दंतेवाड़ा में नक्सलियों का बहुत बड़ा सरेंडर, एक साथ 71 ने डाले हथियार

Topics mentioned in this article