बच्चों का भविष्य कैसा होगा जब सफाई कर्मी और भोजन बनाने वाले करेंगे स्कूल का संचालन, शिक्षक और संकुल प्रभारी निलंबित...

Surguja News: पिछले दिनों उदयपुर विकास खंड के केंद्र में स्थित, तिलहर डुग्गू का प्राथमिक विद्यालय कई स्थानीय बच्चों के लिए एक शिक्षा का केंद्र बना हुआ है. लेकिन यहां शिक्षक अक्सर अनुपस्थित रहते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Surguja News: शिक्षक और संकुल प्रभारी को किया निलंबित

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा जिले (Surguja) के उदयपुर विकासखंड में प्राथमिक शाला तिलहरडुगु के स्कूल में सफाई कर्मी और मध्यान भोजन बनाने वाले संचालन का काम कर रहे थे.  इस खबर के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है और एक शिक्षक और संकुल प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

12 जुलाई को NDTV ने दिखाया था प्रमुखता से

दरअसल 12 जुलाई को NDTV ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था. जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई करने की बात कही थी. इस मामले में बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए बताया कि स्कूल के एक शिक्षक जिनका शराब पीकर आने की भी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा की गई थी उसे और संकुल प्रभारी को निलंबित कर दिया और स्कूल में नए शिक्षकों की नियुक्ति की गई है.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच चिंता पैदा कर दी

गौरतलब है कि पिछले दिनों उदयपुर विकास खंड के केंद्र में स्थित, तिलहर डुग्गू का प्राथमिक विद्यालय कई स्थानीय बच्चों के लिए एक शिक्षा का केंद्र बना हुआ है. लेकिन यहां शिक्षक अक्सर अनुपस्थित रहते थे. उनकी अनुपस्थिति में स्कूल का प्रबंधन चपरासी और रसोइया करते थे. इस स्थिति ने छात्रों के माता-पिता और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच चिंता पैदा कर दी थी.

निरंतर जांच चलती रहेगी........

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने बताया है कि कलेक्टर सरगुजा के निर्देश पर जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में होंने वाले पढ़ाई के साथ स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की कार्यप्रणाली पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिक्षा प्रणाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें खेल मंत्री विश्वास सारंग बोले-वाटर स्पोर्ट्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की दिशा में है मध्य प्रदेश

ये भी पढ़ें Madhya Pradesh: गुड न्यूज! रिजर्व के जानवरों को सुरक्षित रखने के लिए पहल, ओवरहेड बिजली के तारों को किया जाएगा अंडरग्राउंड 

Advertisement
Topics mentioned in this article