बच्चों के पेपर को स्वीपर कर रहा था हल, भंडा फूटा तो केंद्राध्यक्ष ने छीना मीडिया का कैमरा 

5th Board Exam: सरगुजा की एक स्कूल में अपनी नाकामी छुपाने के लिए केंद्राध्यक्ष और प्रधान पाठक ने दो परीक्षार्थियों के पेपर को हल कराने के लिए एक स्वीपर को बैठा दिया. मामले का खुलासा होते ही हड़कंप मच गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस स्कूल में चल रहा था नकल...

5th Board Exam: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर में परीक्षार्थियों की कॉपी को स्वीपर लिख रहा था. इसका वीडियो भी सामने आया है. मामला जिले के प्राथमिक शाला सुगाआमा का है. जिसके बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच की बात कही है.

ये है मामला 

दरअसल 24 मार्च को पांचवीं बोर्ड कक्षा की परीक्षा चल रही थी. इसमें दो ही परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए बैठे थे. जहां सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा हुई. लेकिन परीक्षार्थियों की जगह अंशकालीन स्वीपर परीक्षा लिख रहा था. परीक्षा केंद्र के केंद्रा अध्यक्ष नरेश कुमार और प्रधान पाठक सलक राम मिंज अपनी नाकामी छुपाने और उनकी अनुमति से स्वीपर मनीष मिंज के द्वारा दोनों ही परीक्षार्थियों का प्रश्न पत्र हल किया जा रहा था.  

Advertisement
जब स्थानीय ग्रामीण मीडिया मौके पर पहुंचे और इस कारनामे का वीडियो बनाया गया, तो केंद्र अध्यक्ष और प्रधान पाठक के ने मोबाइल छीनने का प्रयास कर कैमरा बंद करने को कहा .

तब तक नकल का यह खेल मोबाइल के कैमरे में कैद हो चुका था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें दहशत में नक्सलवाद...नक्सली लीडर का कमांडर को पत्र, लिखा- कोई भी ठिकाना हमारे लिए नहीं है सेफ 

DEO ने कहा कार्रवाई होगी 

जब इस संबंध में मीडिया कर्मी ने केंद्राअध्यक्ष से कुछ जानना चाहा तो उनके द्वारा कुछ भी बताने से इनकार कर दिया गया. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि इस बारे में जानकारी मिली है वीडियो के अनुसार बीईओ से जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें Naxali Chaitu: मुठभेड़ में मारा गया या भाग निकला मोस्ट वांटेड नक्सली श्याम उर्फ चैतू? 25 लाख रुपये का है इनामी

Topics mentioned in this article