AI ठगी पर सूरजपुर पुलिस ने Facebook–Meta को जारी किया नोटिस, ठीक जवाब नहीं मिला तो होगा ये एक्शन  

CG News: सूरजपुर पुलिस पिछले कई महीनों से साइबर अपराधों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बार पुलिस ने फेसबुक मेटा को नोटिस जारी कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: ऑनलाइन फ्रॉड के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सूरजपुर पुलिस ने अब बड़ा और सख्त कदम उठाया है. जिले में तेजी से फैल रहे AI-आधारित साइबर अपराधों को रोकने के लिए जहां पुलिस लगातार अभियान चला रही है. वहीं अब पहली बार सीधे सोशल मीडिया के दिग्गज Facebook–Meta को नोटिस जारी किया गया है.यह कदम न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में डिजिटल फ्रॉड के खिलाफ एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक हाल ही में फेसबुक प्लेटफ़ॉर्म पर विज्ञापनों के जरिए राजनीतिक हस्तियों और सेलिब्रिटीज़ के AI जनरेटेड वीडियो बनाए जा रहे हैं. इन वीडियो का इस्तेमाल लोगों को धोखा देने और निवेश या अन्य प्रलोभनों के नाम पर ठगी करने के लिए किया जा रहा है. चूंकि यह संपूर्ण गतिविधि फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर चल रही है, इसलिए सूरजपुर पुलिस ने साफ कहा है कि अब Meta को इसका जवाब देना होगा.

जारी नोटिस में पुलिस ने स्पष्ट रूप से पूछा है कि आखिर इस तरह के भ्रामक और अपराध को बढ़ावा देने वाले कंटेंट फेसबुक पर कैसे चल रहे हैं? साथ ही Meta से यह भी जानकारी मांगी गई है कि उसने इस प्रकार के साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए क्या-क्या सुरक्षा व्यवस्थाएं लागू की हैं और इन मामलों पर प्लेटफ़ॉर्म की क्या जिम्मेदारी बनती है..

एडिशनल एसपी संतोष कुमार महतो ने बताया कि यदि फेसबुक–Meta की ओर से मिला जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो प्लेटफ़ॉर्म के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. इतना ही नहीं भारत में फेसबुक के शीर्ष अधिकारी को भी मामले में पार्टी बनाया जा सकता है. यह कदम भविष्य में सोशल मीडिया कंपनियों पर जिम्मेदारी तय करने की दिशा में बड़ा प्रभाव डाल सकता है.

Advertisement

लगातार कार्रवाई कर रही है पुलिस

सूरजपुर पुलिस पिछले कई महीनों से साइबर अपराधों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले में फ़िशिंग, फेक लिंक, ऑनलाइन लॉटरी, AI-वीडियो और डिजिटल ठगी जैसे मामलों में तेजी से वृद्धि को देखते हुए पुलिस ने जागरूकता अभियानों को भी तेज कर दिया है. गांव-गांव में कैंप, स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम और सोशल मीडिया पर लगातार सावधानी संदेश जारी किए जा रहे हैं, ताकि आम लोग किसी भी प्रकार के ऑनलाइन झांसे में न आएं..फेसबुक को दिए नोटिस के बाद अब सबकी निगाहें Meta की प्रतिक्रिया पर टिकी हुई हैं.आने वाला समय ही बताएगा कि इस कार्रवाई से साइबर फ्रॉड पर कितनी प्रभावी रोक लग पाती है. लेकिन इतना निश्चित है कि सूरजपुर पुलिस का यह कदम डिजिटल अपराधों के खिलाफ एक मजबूत और निर्णायक संदेश है. 

ये भी पढ़ें Naxalites Letter: एक जनवरी को सरेंडर कर देंगे MMC जोन के नक्सली! फिर लेटर जारी कर सरकारों से मांगा समय

Advertisement

Topics mentioned in this article