Surajpur: पीएम श्री स्कूल के प्रधानपाठक पर गंभीर आरोप, कौशल्या महंत ने पहले ही दर्ज कर दी 25 अगस्त की हाजिरी

Surajpur PM Shree School: भैयाथान के बीईओ फ़ुलसाय मराबी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. अगर जांच में आरोप सही पाए गए, तो संबंधित शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PM Shree Primary School Bhatgaon: सूरजपुर (Surajpur) जिले के भटगांव में स्थित पीएम श्री प्राथमिक स्कूल (PM Shree Primary School) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. स्कूल की प्रधानपाठक कौशल्या महंत पर 25 अगस्त तक की उपस्थिति पहले ही दर्ज करने का गंभीर आरोप लगा है. यह मामला तब तूल पकड़ने लगा, जब हाजिरी रजिस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि संबंधित तिथि की हाजिरी पहले से ही भर दी गई, जबकि उस दिन स्कूल का संचालन अभी होना बाकी है.

प्रधानपाठक ने पहले ही रजिस्टर पर दर्ज कर दी हाजिरी

इसके अलावा प्रधानपाठक के समय से पहले स्कूल छोड़ने की भी बात सामने आई है. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. भैयाथान के बीईओ फ़ुलसाय मराबी ने इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जांच में आरोप सही पाए गए, तो संबंधित शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुरानी व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

कुछ साल पहले राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में डिजिटल और बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए थे. इसके तहत स्कूलों में बायोमेट्रिक डिवाइस भी उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन यह व्यवस्था लंबे समय तक टिक नहीं पाई. अधिकांश स्कूलों में ये उपकरण या तो खराब हो गए हैं या उपयोग में नहीं लाए जा रहे हैं. 

शिक्षा विभाग ने दिए थे निर्देश 

इसके अलावा विभाग ने यह भी निर्देशित किया था कि हर दिन की प्रार्थना सभा के दौरान शिक्षकों की GPS कैमरे से तस्वीर और उपस्थिति रजिस्टर की फोटो संकुल स्तर के विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में साझा की जाए. लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे अलग है. निर्देश का पालन ज्यादातर स्कूलों में नहीं हो रहा और आज भी विद्यालयों में पुराने हस्तलिखित हाजिरी रजिस्टरों का ही इस्तेमाल हो रहा है. यही वजह है कि कई शिक्षक अपनी सुविधा अनुसार, पहले से हाजिरी दर्ज कर लेते हैं और स्कूल में वास्तविक उपस्थिति दर्ज नहीं होती.

Advertisement

ये भी पढ़े: मेढ़क के बाद आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को परोसी इल्ली और कीड़ों वाली दाल, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Topics mentioned in this article