बैड टच करते हैं हेड मास्टर ... SDM के पास पहुंच छात्राओं ने बताई पीड़ा, फिर हुआ ये एक्शन  

CG news: शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक हरकत करने का मामला सामने आया है. सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक पर आठ छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बैड टच करते हैं हेड मास्टर ... SDM के पास पहुंच छात्राओं ने बताई पीड़ा, फिर हुआ ये एक्शन  
छात्राओं ने हेड मास्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Chhattisgarh News: शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूलों में यदि शिक्षक ही मर्यादा तार-तार करने लगे, तो समाज किस दिशा में जा रहा है यह सोचने का विषय बन जाता है. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ऐसा ही एक घिनौना मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. इस स्कूल के प्रधान पाठक (Head Master) मोहम्मद रऊफ पर आठ नाबालिग छात्राओं ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है. 

छात्राओं का कहना है कि यह शिक्षक पिछले लंबे समय से उनके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकाने का भी प्रयास किया गया. बच्चियों ने अपनी पीड़ा महिला शिक्षिका और अन्य स्टाफ के सामने रखा. लेकिन सभी ने इसे नजर अंदाज कर दिया.  

Advertisement

बच्चियों ने खोला घिनौने सच का पर्दा

इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत तब हुई जब पीड़ित छात्राओं ने हिम्मत जुटाकर एसडीएम सूरजपुर के सामने अपनी आपबीती सुनाई. मासूमों की इस दर्दभरी गुहार ने प्रशासन को भी हिला दिया और तत्काल इसकी जानकारी कलेक्टर एस.जयवर्धन को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया.

Advertisement
इस कमेटी में सूरजपुर की एसडीएम शिवानी जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा और बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी मनोज जायसवाल को शामिल किया गया. इन्हें जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए. 

लचर कार्यशैली से भड़का आक्रोश

मासूम बच्चियों की शिकायत के बावजूद जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो यह मामला और तूल पकड़ने लगा अभिभावकों और ग्रामीणों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिली. पंचायत प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब एक शिक्षक पर इतने गंभीर आरोप लगे हैं, तो फिर उसे बचाने की कोशिश क्यों की जा रही है?

Advertisement

टूटी प्रशासन की नींद

प्रशासन की सुस्ती और मामले को दबाने की कोशिशों के बीच जब मीडिया को इस पूरे घटनाक्रम की भनक लगी, तो पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया. जैसे ही खबर मीडिया में आई प्रशासन पर दबाव बढ़ने लगा. आनन-फानन में कलेक्टर ने देर रात आपात बैठक बुलाई और जांच कमेटी से रिपोर्ट तलब की.

रिपोर्ट के आधार पर आरोपी प्रधान पाठक मोहम्मद रऊफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इतना ही नहीं, जांच कमेटी ने कोतवाली थाने को पत्र लिखकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा भी कर दी.

ये भी पढ़ें Naxali Chaitu: मुठभेड़ में मारा गया या भाग निकला मोस्ट वांटेड नक्सली श्याम उर्फ चैतू? 25 लाख रुपये का है इनामी

सख्त सजा की मांग

इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों और पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि सिर्फ निलंबन से काम नहीं चलेगा.ऐसे शिक्षकों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे. ग्रामीणों का गुस्सा इस बात से भी है कि स्कूल स्टाफ ने छात्राओं की शिकायतों को गंभीरता से क्यों नहीं लिया? 

ये भी पढ़ें दहशत में नक्सलवाद...नक्सली लीडर का कमांडर को पत्र, लिखा- कोई भी ठिकाना हमारे लिए नहीं है सेफ 

अब पुलिस के हाथ में मामला

फिलहाल, जांच टीम की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन यह देखना अहम होगा कि क्या प्रशासन और पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर पाती है, या फिर यह भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा. 

ये भी पढ़ें आज फिर ढेर हो सकते हैं नक्सली! दंतेवाड़ा के जंगल में सुरक्षा बलों के जवानों ने घेरा, चल रही है भीषण मुठभेड़


 

Topics mentioned in this article