Surajpur: खेत में करंट लगने से हाथी की मौत, साक्ष्य छिपाने के लिए किए कई टुकड़े, तीन आरोपी गिरफ्तार

Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में विद्युत करंट लगने से एक मादा हाथी की मौत हो गई थी. वहीं मौत होने के बाद हाथी के शव को टुकड़े-टुकड़े कर दफना दिया गया था.फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है. 

विज्ञापन
Read Time: 12 mins

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) में विद्युत करंट लगने से एक मादा हाथी की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, रमकोला वनपरिक्षेत्र में सुअर का शिकार करने के लिए लगाए गए विद्युत करंट से एक मादा हाथी की मौत हो गई थी. वहीं मौत होने के बाद हाथी के शव को टुकड़े-टुकड़े कर दफना दिया गया था. हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है. 

आरोपियों ने कबूल किया अपना अपराध

बता दें कि एक महीना पहले रमकोला वन परिक्षेत्र में वन अमले को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कुछ ग्रामीणों के द्वारा जंगली जानवर के शिकार के लिए बिछाए विद्युत् करंट में एक हाथी की मौत हो गई है. वहीं मुखबिर से मिली इस सूचना के बाद वन विभाग के उच्च अधिकारीयों ने मामले की जांच-पड़ताल की. जांच के दौरान कुछ लोगों के मान सामने आये, जिसके बाद पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. 

12 अलग-अलग जगहों पर दफनाया दिया शव

आरोपी नरेंद्र सिंह, जनकु, रामचंद्र ने पुछताछ के दौरान बताया कि करंट की चपेट मे आने से हाथी की मौत हो गई थी. पकड़ाने की डर से हाथी के शव के कई टुकड़े कर 12 अलग अलग जगहों पर दफनाया दिया. आरोपियों का कहना है कि धान फसल को सुरक्षित रखने और हाथी नुकसान ना पंहुचा सके इसके लिए करंट लगाया था.

हालांकि अन्य ग्रामीणों का कहना है कि जंगली सुअर को मारने के लिए करंट लगाया गया था, जिससे हाथी की मौत हो गई. वहीं सूरजपुर वन विभाग और एलिफेंट रिजर्व की टीम ने हाथी के शव के टुकड़ों को बरामद कर लिया है.

Advertisement

क्या कहते हैं पशु चिकित्सक

पशु चिकित्सक डॉक्टर महेंद्र ने बताया कि 40 -45 दिन पहले हाथी की मौत होना प्रतीत हो रहा है. जहां सूंढ़ व अगले पैर में करंट लगने से मौत हुई होगी. 15 - 20 वर्ष के बीच हाथी की उम्र लग रही है. जिसे कुल्हाड़ी की मदद से काटकर कई स्थान पर लोगों की मदद से दफनाया गया है. फिल्हाल डाक्टरों की टीम जांच में जुटी हुई है. 

सूरजपुर वन मंडलाधिकारी पंकज कमल के अनुसार, हाथी की मौत करंट लगने से हुई है, जिसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपियों ने शव को अलग-अलग दफना दिया.

Advertisement

ये भी पढ़े: Fighter Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'फाइटर' की धुआंधार कमाई, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

Topics mentioned in this article