Indian Coins: हो जाएं सावधान! अगर आप भी एक या दो रुपए के सिक्के लेने से करते हैं इंकार?

One or Two Rupee Coins: जिला प्रशासन ने जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदार को ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है, जो एक और दो रुपए के सिक्के लेने इंकार करते हैं. 7 अप्रैल को एनडीटीवी ने इस खबर को प्रमखुता से दिखाया था, जिसका असर कहेंगे कि प्रशासन ने अब एक्शन लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Action Against Those Refusing one or two rupee coins

Administration In Action: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जिला प्रशासन ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है, जो एक या दो रुपए के सिक्के लेने से इंकार करते हैं. जी हां, सूरजपुर जिला प्रशासन ने बाकायदा एक पत्र जारी कर ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए सभी एसडीएम और तहसीलदार को नोटिस जारी किया है.

जिला प्रशासन ने जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदार को ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है, जो एक और दो रुपए के सिक्के लेने इंकार करते हैं. 7 अप्रैल को एनडीटीवी ने इस खबर को प्रमखुता से दिखाया था, जिसका असर कहेंगे कि प्रशासन ने अब एक्शन लिया है.

मजदूर को आया 314 करोड़ रुपए का Income Tax Notice, नोटिस देख पत्नी को चढ़ा बुखार

एनडीटीवी पर प्रमुखता से चलाई खबर के बाद  एक्शन में आया जिला प्रशासन

रिपोर्ट के मुताबिक एनडीटीवी पर प्रमुखता से चलाई खबर को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन एक्शन में आया है और एक या दो रुपए के सिक्के लेने से इंकार करने वाले दुकानदार और व्यापारी पर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं. एनडीटीवी ने यह खबर गत 7 अप्रैल को प्रमखुता से चलाई थी, जिसके बाद कलेक्टर ने उक्त आदेश जारी किया है. 

एक और दो रुपए के सिक्के बिना किसी सूचना के प्रचलन से बाहर हैं

गौरतलब है एक और दो रुपए के सिक्के लोगों ने बिना किसी आधिकारिक आदेश के प्रचलन से बाहर कर दिया है. इस संबंध में कोई गजेटेड सूचना नहीं है कि आरबीआई ने एक या दो रुपयों के सिक्कों को बंद कर दिया है या एक या दो रुपए के सिक्के प्रचलन से बाहर हो गया है, बावजूद इसके लोगों ने एक और दो रुपए के सिक्कों को लेना बंद कर दिया है. 

एक और दो रुपए के सिक्के लोगों ने बिना किसी सरकारी सूचना के प्रचलन से बाहर होने की अभी तक कोई गजेटेड सूचना नहीं है.आरबीआई ने एक या दो रुपयों के सिक्कों को अभी तक बंद नहीं किया है और न ही एक या दो रुपए के सिक्कों को प्रचलन से बाहर किया है.

दुकानदार और व्यापारियों ने मनमाने तरीके से सिक्कों को लेना बंद कर दिया है

दरअसल, दुकानदार और व्यापारियों ने मनमाने तरीके से एक और दो रुपयों के सिक्कों को लेना बंद कर दिया है, जिसका सीधा असर लोगों के जेबों पर पड़ रहा है. कमोबेश यही स्थिति छत्तीसगढ़ के दूसरों जिलों में भी है और देश के अन्य राज्यों मे ंभी एक और दो रुपए के सिक्के प्रचलन से लगभग बाहर है, जिससे बाजार मेंअब एक और दो सिक्के कम नजर आते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-मजदूर को आया 314 करोड़ रुपए का Income Tax Notice, नोटिस देख पत्नी को चढ़ा बुखार