'मौत' के एक सप्ताह बाद जिंदा लौटा पुरुषोत्तम, इलाके में सनसनी

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 25 वर्षीय पुरुषोत्तम को मृत मानकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन तीन दिन बाद वह जिंदा घर लौट आया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक गांव में 25 वर्षीय युवक पुरुषोत्तम महज एक सप्ताह के भीतर शोक, सदमे और खुशी का विषय बन गया. पुरुषोत्तम को मृत मानकर उसका अंतिम संस्कार कर चुके गमगीन परिजनों के चेहरे तब खुशी से खिल उठे जब उन्होंने घर लौटे अपने लाल (पुरुषोत्तम) को जिंदा देखा.

दरअसल, परिजनों ने अपना लापता बेटा समझकर एक दूसरे व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने अब उस व्यक्ति के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है, जिसका अंतिम संस्कार किया गया था.

कुएं में मिली थी लाश

सूरजपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष महतो ने बताया कि एक नवंबर (शनिवार) को सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के मानपुर इलाके के कुएं से एक अनजान व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसके बाद पहचान के लिए आस-पास के इलाकों में सूचना दी गई.

शव को पुरुषोत्तम के रूप में पहचाना

पड़ोसी गांव चंदरपुर के रहने वाले पुरुषोत्तम (25) के परिवार ने शव मिलने की खबर सुनकर पुलिस से संपर्क किया, क्योंकि पुरुषोत्तम दो दिनों से लापता था. अधिकारी ने बताया कि शव देखने के बाद परिवार के लोगों ने शव की पहचान पुरुषोत्तम के रूप में की है.

Advertisement

रिश्तेदारों ने युवक को देखने की बात बताई

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया और शव परिवार को सौंप दिया. बाद में परिवार ने रीति रिवाज से शव को गांव के श्मशान घाट में दफना दिया. अधिकारी ने बताया कि बाद में पुरुषोत्तम की 'मौत' की खबर सुनकर गांव पहुंचे रिश्तेदारों ने दुखी परिवार को बताया कि उसे अंबिकापुर में देखा गया है.

एएसपी ने बताया कि जब पुरुषोत्तम की खोज शुरू की गई, तब वह एक रिश्तेदार के घर में मिला और चार नवंबर को उसे घर वापस लाया गया. महतो ने बताया कि जिस व्यक्ति के शव को गलती से पुरुषोत्तम समझा गया था, उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisement

शव के लिए डीएनए सैंपल

शव के डीएनए सैंपल, फिंगरप्रिंट, कपड़े और अन्य सामान सुरक्षित रखे गए हैं तथा उसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई है, जो आगे की जांच में मदद करेगी. उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि अनजान व्यक्ति की मौत डूबने से हुई थी.

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस हैरान है. पुरुषोत्तम ने बताया कि वह सरगुजा जिले के अंबिकापुर गया था. बाद में उसे एक रिश्तेदार से पता चला कि मेरे परिवार ने किसी व्यक्ति के शव को मेरा शव समझकर मुझे मृत मान लिया और शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है. बाद में वह घर लौट आया.

Advertisement

पुरुषोत्तम की मां मानकुंवर ने कहा कि मुझे शव की एक फोटो दिखाई गई थी और गांव के लोगों ने कहा था कि वह मेरे बेटे का शव था. मैं खुश हूं कि मेरा बेटा जिंदा है। मैं और कुछ नहीं कहना चाहती.