Minor Girl Raped Thrice: छात्रा के रूह कंपा देने वाले खुलासे के बाद धरे गए तीनों हैवान, नाबालिग से बारी-बारी से किया था दुष्कर्म

Minor Girl Soul-Stirring Revelations: गुड टच-बैड टच जागरूकता कार्यक्रम में नाबालिग ने स्कूल की महिला शिक्षिका को बताया था कि एक साल पहले उसके साथ उसके गांव के ही 3 युवकों ने अलग-अलग समय पर दुष्कर्म किया था. पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Three monsters caught who raped minor girl thrice in surajpur Chhattisgarh

Good Touch and Bad Touch: सूरजपुर जिले के एक स्कूल में 'गुड टच-बैड टच' जागरूकता को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में 8वीं क्लास की एक नाबालिग छात्रा द्वारा किए गए रूह कंपा देने वाले खुलासे के बाद सूरजपुर पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर उन तीन हैवानों को दबोच लिया, जिन्होंने छात्रा से बारी-बारी से दुष्कर्म किया था. 

गुड टच-बैड टच जागरूकता कार्यक्रम में नाबालिग ने स्कूल की महिला शिक्षिका को बताया था कि एक साल पहले उसके साथ उसके गांव के ही 3 युवकों ने अलग-अलग समय पर दुष्कर्म किया था. पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Love Jihad: परिजन बोले, सौरभ बन सरवर ने बेटी को फंसाया, वीडियो जारी कर लड़की बोली, 'TRUE लव है'

क्लास 8 नाबालिग छात्रा ने स्कूल की शिक्षिका को सुनाई थी आपबीती

रिपोर्ट के मुताबिक मामला चांदनी थाना क्षेत्र निवासी क्लास 8 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से जुड़ा है. छात्रा के बयान के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल की शिक्षिका ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और अब पुलिस ने तीनों हैवानों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोर है कि तीनों आरोपियों ने अलग-अलग जगह पर पीड़िता से दुष्कर्म किया था. 

नाबालिग पीड़िता के गांव के ही रहने वाले हैं दुष्कर्म आरोपी तीनों युवक

गुड टच-बैड टच जागरूकता कार्यक्रम में नाबालिग के कबूलनामे के बाद चांदनी थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. दुष्कर्म आरोपी तीनों युवक पीड़िता के गांव के ही रहने वाले हैं. तीनों लड़के नाबालिग के साथ पिछले एक साल से अलग-अलग जगह पर लगातार दुष्कर्म करते आ रहे थे. 

ये भी पढ़ें-'चाचा विधायक हैं मेरे' टोल मांगने पर बीजेपी MLA के भतीजे ने टोल प्लाजा पर किया जमकर उत्पात, वीडियो वायरल

पीड़िता के खुलासे के बाद एक विशेष टीम गठित कर तीनों आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार तीनों दुष्कर्म आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पॉस्को एक्ट सहित कई अन्य धारों में मामल दर्ज कर उन्हें जेल भिजवा दिया है.

ये भी पढ़ें-High Profile Digital Arrest: अब राजनेता और पूर्व मंत्री को सायबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, जेल भेजने की धमकी देकर घंटों रखा कैद

पहली घटना, नाबालिग के साथ पहला दुष्कर्म अपने घर के पारिवारिक कार्यक्रम में तब हुआ जब पीड़िता के परिवार के सारे लोग नाचने-गाने में व्यस्त थे. वारदात की रात पीड़िता में अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी वहां पहुंचे गांव के रवि सिंह  ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

Advertisement

दूसरी घटना, पीड़िता के साथ दूसरी बार दुष्कर्म तब किया गया जब पीड़िता अपने घर पर ही  मौजूद थी. रात में उसके घर पहुंचे आरोपी नवल सिंह ने जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग को अपने साथ जबरन जंगल ले गया और फिर उसके साथ जंगल में दुष्कर्म किया.

तीसरी घटना, पीड़िता से तीसरी बार दुष्कर्म तब हुआ जब नाबालिग अपने घर के पास किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में गई हुई थी. आरोपी रघुवीर सिंह ने उससे झूठ बोला कि कोई उसे बाहर बुला रहा है. पीड़िता जैसे ही बाहर आई, आरोपी ने उसे दबोच लिया और दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-MP का ऊर्जा मंत्री बताकर युवक ने UP के डिप्टी CM को किया फोन, बरामद हुआ मंत्री का फर्जी ID और SPG कार्ड!

एएसपी सूरजपुर संतोष कुमार महतो ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों ही आरोपी जंगल में छुपे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम के साथ छापा मारकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.

ये भी पढ़ें-Wife Caught Husband: फ्लैट में दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला पति, पत्नी ने सड़क पर किया हाई वोल्टेज हंगामा

रेप की शिकायत करने पर दुष्कर्मियों ने दी थी जान से मारने की धमकी 

गौरतलब है तीनों आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद मामले की शिकायत करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी. एक के बाद एक दुष्कर्म की घटना से आहत नाबालिग की जुबान आरोपियों के खिलाफ गुड टच-बैड टच जागरूकता कार्यक्रम में एक साल बाद जाकर खुली और स्कूल टीचर आपबीती सुनाई, तब जाकर आरोपी सलाखों के भीतर पहुंचे. 

जांच में बाल संरक्षण इकाई के पाया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ

पीड़िता की आपबीती पर घटना की जानकारी बाल संरक्षण इकाई को दी गई, बाल संरक्षण इकाई के जांच में पाया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है, जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उनक तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी और तीनों आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-यहां अब तक नहीं पहुंची सड़क, आज भी मीलों पैदल चलकर भगवान भरोसे अस्पताल पहुंचते हैं मरीज