सूरजपुर : शराब की दुकान से नगदी और बोतलें चोरी, कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध

दुकान के सेल्समैन ने बीती रात को दुकान बंद कर दी थी, यहां नाइट ड्यूटी पर निलेश गुप्ता नाम के सुरक्षा गार्ड की तैनाती थी. निलेश गुप्ता की सुबह ड्यूटी खत्म हो गई जिसके बाद दूसरे सुरक्षाकर्मी युवत सिंह ड्यूटी पर आए लेकिन दोनों में से किसी को चोरी की खबर नहीं लग पाई. दुकान के सेल्समैन रजनीश मंगलवार की सुबह अपनी दुकान पर आए. उन्होंने देखा कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुरक्षाकर्मी निलेश गुप्ता और युवत सिंह में से किसी ने दुकान में चोरी की बात किसी को नहीं बताई थी, इन दोनों की भूमिका को पुलिस संदिग्ध मानकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और हर एंगल पर जांच कर रही है.
सूरजपुर:

सूरजपुर : विश्रामपुर के शिवनंदनपुर में चोरों ने शासकीय शराब की दुकान का ताला तोड़कर लाखो की नगदी और 35 हजार रुपये की शराब की बोतलें चोरी कर ली. विश्रामपुर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. चोरी की वारदात में नाइट ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी व शराब दुकान संचालकों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. 

चोर नगदी के साथ ले गए शराब की बोतलें

जानकारी के अनुसार विश्रामपुर से महज कुछ ही दूरी पर ग्राम शिवनंदनपुर में शराब की दुकान है. दुकान के सेल्समैन ने बीती रात को दुकान बंद कर दी थी. यहां नाइट ड्यूटी पर निलेश गुप्ता नाम के सुरक्षा गार्ड की तैनाती थी. निलेश गुप्ता की सुबह ड्यूटी खत्म हो गई जिसके बाद दूसरे सुरक्षाकर्मी युवत सिंह ड्यूटी पर आए लेकिन दोनों में से किसी को चोरी की खबर नहीं लग पाई. दुकान के सेल्समैन रजनीश मंगलवार की सुबह अपनी दुकान पर आए. उन्होंने देखा कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है और अज्ञात चोर चार लाख रुपये से ज्यादा की नगदी तिज़ोरी सहित चुराकर ले गए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: टीम INDIA के खिलाड़ियों की दमदार फॉर्म जारी, क्या इस बार भारत का होगा 'एशिया कप' ?

Advertisement

आबकारी विभाग और पुलिस को दी जानकारी

जिसकी जानकारी आबकारी विभाग और  विश्रामपुर थाना में दी गई जहाँ सीएसपी व थाना प्रभारी समेत आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पांडे तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. इस घटना में जो बातें सामने आई हैं उसके अनुसार चोरों ने शराब की दुकान का बिजली कनेक्शन काट दिया था जिसकी वजह से सीसीटीवी कैमरा भी बन्द हो गया था. 

Advertisement

सुरक्षाकर्मी निलेश गुप्ता और युवत सिंह में से किसी ने दुकान में चोरी की बात किसी को नहीं बताई थी, इन दोनों की भूमिका को पुलिस संदिग्ध मानकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और हर एंगल पर जांच कर रही है.

Topics mentioned in this article