भालू के साथ भयानक क्रूरता, ग्रामीणों ने तड़पा-तड़पा कर मार डाला, अफसर बोले- आजीवन कारावास का है प्रावधान

Viral Video:भालू के साथ भयानक क्रूरता हुई है. ग्रामीणों ने उसे तड़पा-तड़पा कर मार डाला है. इसका वीडियो वायरल होते ही अफसरों ने जांच शुरू कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Horrific Cruelty bear: भालू के साथ क्रूरता कर उसे तड़पा-तड़पा कर मार दिया गया है. इस क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल गांव का है. इस वीडियो के सामने आते ही वन विभाग के अफसरों ने कहा कि आजीवन कारावास का  प्रावधान है. 

भालू के साथ क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ ग्रामीणों ने भालू को तार से डंडे में बांधा, मुंह और पंजा तोड़कर सिर पर वार किया है. बताया जा रहा है कि तड़पा-तड़पा कर उसे मार दिया है.दावा किया जा रहा है कि यह सुकमा जिले के केरलापाल का है. हालांकि अभी पुष्टि नहीं है. 

करीब 2 मिनट 20 सेकंड का वीडियो है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ग्रामीण भालू के कान को पकड़कर खींच रहा है. दूसरा ग्रामीण उसके सिर में हाथ से जोर-जोर से मार रहा है.

 इससे पहले भालू की की इतनी पिटाई की गई कि उसका मुंह तोड़ दिया गया. उसके मुंह से खून निकल रहा है. साथ ही जो युवक पहले उसके सिर पर मारा वही युवक उसके पंजे को भी तोड़ रहा है. भालू पर जबरदस्त तरीके से क्रूरता की गई है.जिस जगह पर भालू के साथ यह क्रूरता हुई वहां पास में ही ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी खड़े हैं. सभी मजे ले रहे हैं. 

ये भी पढ़ें 

जांच कर रहे हैं, मिलेगी सजा

इस मामले में CCF आरसी दुग्गा ने कहा कि वीडियो उनके हाथ भी लगा है. वीडियो में दिख रहे लोग कौन हैं, कहां के रहने वाले हैं इसका पता लगाएंगे. जिसके बाद वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के खिलाफ इन पर कार्रवाई होगी. 2 साल की सजा या फिर आजीवन कारावास का प्रावधान है. आरोपियों को सजा जरुर देंगे.

ये भी पढ़ें लाल आतंक के छंटने लगे बादल, अब हुई नई शुरुआत, यहां वाटर टूरिज्म का आनंद ले सकेंगे पर्यटक

Advertisement
Topics mentioned in this article