हारे हुए प्रत्याशी को थमा दिया जीत का प्रमाण पत्र, कोंटा में बवाल, कांग्रेस ने की रिकाउंटिंग की मांग

CG Panchayat Result: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुई मतगणना में बड़ी गड़बड़ी हुई है. यहां हारे हुए प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र थमा दिया गया. इसके बाद बवाल मच गया है.  

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh Sarpanch Election News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने के तीसरे दिन अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. ब्लॉक के ग्राम पंचायत एर्राबोर में पंचायत चुनाव में जीत मिलने की खुशियां मना चुके सरपंच प्रत्याशी जब जीत का प्रमाण पत्र लेना पहुंची तो उसे पता चला कि चुनाव में उसकी नहीं बल्कि दूसरे प्रत्याशी की जीत हुई है और उसे जीत का प्रमाण पत्र भी रातों-रात बांट दिया गया. मामला ने जैसे ही तूल पकड़ा तो बवाल मच गया. 

बुधवार की देर रात को गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता कोंटा तहसील कार्यालय पहुंच गए और जमकर हंगामा मचाया. कांग्रेसियों ने रिटर्निंग आफिसर,पीठासीन अधिकारी और अन्य मतदान कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से रिकाउंटिंग की मांग की है. 

23 फरवरी को हुआ था चुनाव 

सुकमा जिले के कोंटा तहसील अंतर्गत त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का तीसरे व अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को संपन्न हुआ.ग्राम पंचायत एर्राबोर में सरपंच पद के लिए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी आस जोगी और भाजपा समर्थित प्रत्याशी कट्टम जोगी चुनाव लड़ रहे थे. मतदान के दिन ग्राम पंचायत एर्राबोर में सरपंच पद के लिए चार मतदान केन्द्र क्रमांक 109, 110, 111 व 112 में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई. 

मतदान संपन्न होने के बाद शाम को मतों की गिनती की गई, जिसमें प्रत्याशी आस जोगी को 165, 202, 90 व 70 वोट मिले हैं. वहीं कट्टम लक्ष्मी को 88, 76, 173 व 129 वोट मिले. इसी तरह कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी आस जोगी ने 61 मतों से जीत दर्ज कर ली. आस जोगी को 527 और भाजपा समर्पित उम्मीदवार को 466 वोट प्राप्त हुए थे.

ये भी पढ़ें PCC चीफ दीपक बैज के घर की रेकी कर रही पुलिस! पूर्व CM भूपेश ने सरकार पर लगाए आरोप

रात को दिया प्रमाण पत्र 

मिली जानकारी के अनुसार सरपंच पद का चुनाव जीतने के बाद आस जोगी ने प्रमाण पत्र की मांग की. जिस पर पीठासीन अधिकारी ने विजय प्रमाण पत्र 26 फरवरी को प्रदाय करने की बात कही. जीती हुई प्रत्याशी 26 तारीख को जब प्रमाण पत्र लेने पहुंची तो अधिकारियों ने शिवरात्रि के कारण अवकाश होने की जानकारी दी और अगले दिन 27 तारीख को बुलाया गया. 

इसी बीच कोंटा के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने शिवरात्रि की रात को करीब 8.30 बजे हारी हुई प्रत्याशी कट्टम लक्ष्मी को जीत का प्रमाण पत्र जारी कर दिया.

कांग्रेस नेता दुर्गेश राय ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को सरकार में अधिकारी दबाव में काम रहे हैं. कोंटा ब्लॉक में 62 पंचायतों में नए सरपंच जीत कर आए हैं. कोंटा ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसर 62 नवनिर्वाचित सरपंचों में से केवल एक प्रत्याशी को ही प्रमाण पत्र जारी किया है, वो भी छुट्टी के दिन. इस प्रकरण से साफ नजर आ रहा है कि मतगणना के बाद मतों के आंकड़ों में हेर-फेर किया गया है. पूरे मामले को जांच होनी चाहिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें PCC चीफ की रेकी का मामला : विधानसभा में जोरदार हंगामा, विपक्ष ने दिनभर के लिए सदन का किया बहिष्कार 

ये काम बना विवाद का कारण

इस साल सुकमा जिले में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गणना पत्रक कई मतदान केंद्रों में विवाद का कारण बने. ग्राम पंचायत एर्राबोर में ही गणना पत्रक की वजह से विवाद की स्थिति निर्मित हुई. मतदान केंद्र क्रमांक 109 में गणना पत्रक नहीं होने की वजह से पीठासीन अधिकारी ने मतगणना के बाद सादे कागज पर परिणाम की जानकारी आरओ के समक्ष जमा कर दिया. 

Advertisement
इधर बवाल मचने के बाद पीठासीन अधिकारी को भी जवाब-तलब किया गया. जिसमें उन्होंने परिणाम को सादे कागज में लिखने और मतदान क्रमांक में आस जोगी को जीत दर्ज करने की बात को भी कबूल किया.

कोंटा के रिटर्निंग ऑफिसर गिरीश निंबालकर ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों से जो परिणाम पत्रक प्राप्त हुए थे उसी के आधार पर कट्टम लक्ष्मी को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया है. प्रमाण पत्र मतदान के दूसरे दिन ही बन गया था, इसलिए छुट्टी के दिन वितरित किया गया है. किसी तरह की धांधली नहीं की गई है, जो भी आरोप लग रहे हैं वे बेबुनियाद हैं.

ये भी पढ़ें CG: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की संपत्ति होगी नीलाम! प्रशासन ने जब्त कर तारीख भी तय की, जानें क्या है पूरा मामला 

Advertisement

Topics mentioned in this article