Naxalites Madvi Hidma Encounter: एनकाउंटर में ढेर हुए एक करोड़ रुपये के मोस्ट वांटेड इनामी नक्सली माड़वी हिड़मा और उसकी पत्नी राजे का अंतिम संस्कार आज हो गया. पूरे ग्रामीण रीति रिवाज के साथ दोनों को अंतिम विदाई दी गई. यहां आसपास के गांवों के ग्रामीण भी पहुंचे. सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी भी हिड़मा की अंतिम विदाई में पहुंची. उस पर काले पैंट और शर्ट डालकर हिड़मा के शव से लिपटकर रोई. इधर पत्नी राजे के शव को भी लाल जोड़े से सजाया गया. फिर उसे भी विदाई दी गई.
दो दिन पहले मारा गया था
दरअसल दो दिन पहले आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली हिड़मा और उसकी पत्नी राजे को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. हिड़मा की तलाश लंबे समय से पुलिस को थी. उसे सरेंडर कराने की भी कोशिश सरकार कर चुकी थी. एनकाउंटर में मारे जाने के बाद दोनों के शव को हिड़मा के गांव पूवर्ती में लाया गया. जहां आज बुधवार को ग्रामीण रीति-रिवाज के साथ दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ.
सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी भी हिड़मा और उसकी पत्नी के अंतिम संस्कार में पूवर्ती गांव पहुंची. हिड़मा के शव पर उसने काले पैंट और शर्ट डाली और शव से लिपटकर खूब रोई. इधर परिजन और ग्रामीण भी विलाप करते रहे.
पत्नी राजे की लाल जोड़े में विदाई
हिड़मा के साथ उसकी पत्नी राजे को भी अंतिम विदाई दी गई. उसके शव को लाल जोड़े से सजाया गया. दरअसल संगठन में रहते हुए हिड़मा ने राजे से शादी की थी. दोनों के बीच प्रेम हुआ और संगठन के नियमों को मानकर दोनों ने शादी की थी. अब एनकाउंटर में दोनों साथ ही मारे गए.
ये भी पढ़ें नक्सली हिड़मा–राजे Love Story: बंदूकों के साए में जन्मीं वह प्रेम कहानी, जो मुठभेड़ में साथ ही खत्म हो गई