Sukma Encounter: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का Live Video आया सामने, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जंगल

Sukma Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ का लाइव वीडियो सामने आया है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा जंगल गूंज उठा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sukma Encounter Live Video: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये हालही में सुकमा में हुई मुठभेड़ का है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा जंगल गूंज उठा है. करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि मुठभेड़ कितनी भीषण थी. 

10 नक्सली हुए थे ढेर 

दरअसल 22 नवंबर को सुकमा जिले के भेज्जी इलाके के भंडापदर में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी.यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

इस गोलीबारी में जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर किया था. इन सभी की पहचान भी हो गई है. इसमें बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल हैं. इन पर 43 लाख रुपये का इनाम घोषित है. इस मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली भी मारी गई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें दंतेवाड़ा में NMDC से लाखों रुपए की स्क्रेप चोरी ! खुलासा हुआ तो भाग गए आरोपी, पुलिस कर रही है तलाश

ये नक्सली मारे गए 

इस मुठभेड़ में दक्षिण बस्तर डिवीजन एमआई, प्लाटून नंबर 04 इंचार्ज,  DVCM 8 लाख रुपए के इनामी मड़कम, डिवीजन स्माल एक्शन टीम कमांडर लखमा माड़वी,  प्लाटून नंबर 8 कमांडर 8 लाख रुपए का इनामी करतम कोसा, LOS कमांडर दुर्रो कोसी,  किस्टाराम मिलिशिया कमांडर मुचाकी देवा, दूधी हूंगी, मड़कम जीतू, मड़कम कोसी, कोवासी केसा , कुंजाम बामन को जवानों ने ढेर किया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें IED Blast: नक्सलियों ने बिछा रखा था मौत का सामान, पैर पड़ते ही ब्लास्ट, एक जवान घायल

Topics mentioned in this article