Sukma Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मार गिराए 3 माओवादी

Maoist Encounter: छ्त्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र के जंगल व पहाड़ी में छिपे तीनों नक्सलियों को डीआरजी की टीम ने मोर्चाबंदी करके ढेर करने में सफलता पाई. मुठभेड़ में मारे गए गए तीनों माओवादियों को सुरक्षा बलों ने गुरुवार सुबह से घेरा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SECURITY FORCES GOT MAJOR SUCCESS IN SUKMA, KILLED THREE MAOISTS IN A ENCOUNTER
सुकमा:

Three Maoist Killed: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुुरुवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुए एक भीषण मुठभेड़ में एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादी मारे गिरायागया है. तीन माओवादियों के एनकाउंटर पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जंगल में उनकी मौजूदगी सूचना पर DRG टीम ने माओवादियों को घेर कर ढेर कर दिया.

 छ्त्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र के जंगल व पहाड़ी में छिपे तीनों नक्सलियों को डीआरजी की टीम ने मोर्चाबंदी करके ढेर करने में सफलता पाई. मुठभेड़ में मारे गए गए तीनों माओवादियों को सुरक्षा बलों ने गुरुवार सुबह से घेरा हुआ था.

ये भी पढ़ें-Bhopal SIR: 50 दिन में नहीं दिए डाक्यूमेंट्स, तो भोपाल में कट जाएंगे लाखों वोटर्स के नाम? राडार पर हैं 4.40 मतदाता?

एक महिला माओवादी समेत 3 नक्सलियों को एनकाउंटर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दल को माओवादी विरोधी अभियान में रवाना किया गया था, जहां घेरकर एक महिला माओवादी समेत 3 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार दिया गया.

सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच सुबह से गोलीबारी

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी. सुबह से जारी मुठभेड़ में अभी तक एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादियों के मारे जाने की जानकारी मिली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-On Duty Soldier Missing: ड्यूटी पर जाते वक्त लापता हुआ सेना का जवान, रेजिमेंट बोला, फ्लाइट से सामान तो पहुंचा, लेकिन सोल्जर नहीं!

Advertisement
मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी में हुआ, जहां तीनों माओवादी छिपे हुए थे. जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम ने घेरकर एक महिला माओवादी समेत 3 नक्सलियों को जंगल में ढेर कर दिया.

नारायणपुर में कुल 11 नक्सलियों ने आत्म-समर्पण किया

गौरतलब है बुधवार को नारायणपुर में कुल 11 नक्सलियों ने आत्म-समर्पण कर दिया था. सरेंडर करने वाले कुल 11 नक्सली माड़ बचाव अभियान और “पूना मार्गेम – आत्मसमर्पण से पुनर्वास तक” अभियान से प्रभावित होकर हथियार डाले. सरेंडर करने वालों में 5 महिला नक्सली समेत कुल 11 नक्सली शामिल ते, जिन्हों ने एसपी ऑफिस में सरेंडर किया.

ये भी पढ़ें-Son Killed Father: नाबालिग ने नशेड़ी पिता को उतारा मौत के घाट, 8 दिन में दो शराबी पिताओं की हत्या से थर्राया देवास

Advertisement