सेंट्रल कमेटी के बड़े नक्सली को लगा जोर का झटका, गार्ड ने पुलिस और CRPF के सामने डाल दिए हथियार

Naxali Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा में दो लाख रुपये  के इनामी सहित 6 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. ये सभी कई घटनाओं में शामिल रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites Surrender In Sukma: छत्तीसगढ़ में सीसीएम कमेटी के बड़े नक्सली को जोर का झटका लगा है. यहां सीसीएम कोसा दादा के बॉडी गार्ड ने सरेंडर कर दिया है. ये सरेंडर सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ के अफसरों के सामने किया गया है. इसके साथ कुल 6 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. बड़े नक्सली के बॉडी गार्ड पर ईनाम घोषित है. इन सरेंडर नक्सलियों को सरकार की कई सारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. बड़े नक्सली लीडर के गार्ड के सरेंडर के बाद पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. 

बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. इस बीच नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं. सुकमा में एक बार फिर से 6 नक्सलियों ने लाल आतंक का साथ छोड़ा है. अब ये मुख्य धारा में वापस लौटे हैं. सुकमा में पुलिस और सीआरपीएफ के अफसरों के सामने इन्होंने सरेंडर किया है. 

इनमें उत्तर बस्तर माड़ डिवीजन सीसीएम कोसा दादा के गार्ड कुंजाम मासा ने सरेंडर किया है. इस पर दो लाख रुपए का ईनाम घोषित है. इसके अलावा मोरपल्ली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य कुंजाम जोगा, बोड़के हुर्रा, मड़कम हिड़मा, वंजाम कोसा और माड़वी जोगा शामिल है. 

ये भी पढ़ें 

इन घटनाओं में रहे हैं शामिल

पुलिस और सीआरपीएफ के अफसरों ने बताया कि सरेंडर नक्सली सर्चिंग पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गों पर स्पाईक/बम लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर बाधित करने में शामिल रहे हैं.  अफसरों ने बताया कि सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. 

ये भी पढ़ें घोड़ी पर बैठी दुल्हन और बारात लेकर पहुंच गई दूल्हे के घर, अनोखी शादी की हर जगह चर्चा
   

Advertisement
Topics mentioned in this article