Sukma Encounter: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 16 नक्सलियों के मारे जाने के बाद, इसे 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार के संकल्प का हिस्सा बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्टम एक्स पोस्ट में कहा, "नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान के दौरान 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है. हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है."
16 शव बरामद
बता दें कि सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. यह अभियान 28 मार्च से जारी है, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने नक्सलवादियों की उपस्थिति की सूचना पर ऑपरेशन शुरू किया. 29 मार्च को सुबह 8 बजे से नक्सलवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है.
इस ऑपरेशन के दौरान, डीआरजी के दो जवान घायल हो गए. हालांकि, घायल जवानों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं. मुठभेड़ स्थल के आस-पास के इलाके में फिलहाल गश्त और सर्चिंग अभियान जारी है. 25 मार्च को ही सुरक्षाबलों ने इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर समेत 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया था.
यह भी पढ़ें : Sukma Naxal Encounter: आज फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, 16 शव बरामद, आधुनिक हथियार भी मिले
यह भी पढ़ें : Shani Amavasya 2025: शनिश्चरी अमावस्या पर उज्जैन में भीड़, स्नान के बाद जूतों का अंबार, जानिए मान्यता
यह भी पढ़ें : MP हाई कोर्ट ने 316 न्यायाधीशों के तबादले किए, जानिए किसे कहां मिली विशेष नियुक्ति?
यह भी पढ़ें : Sidhi News: सीधी कलेक्टर के खिलाफ की गई शिकायत निकली झूठी! जांच में हुआ खुलासा, लगे थे ये आरोप