IFS Officer Suspend: वन विभाग के DFO सस्पेंड, गड़बड़ी के कारण विभाग ने लिया कड़ा एक्शन 

Sukma DFO Suspend: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पदस्थ DFO पर विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

DFO Suspend: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां भारतीय वन सेवा के अफसर को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है. इन पर तेंदूपत्ता बोनस राशि में गड़बड़ी किए जाने का आरोप है. इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. 

ये है मामला 

दरअसल सुकमा वनमंडल के अंतर्गत तेंदूपत्ता सीजन वर्ष 2021 और 2022 के बोनस में भुगतान में गड़बड़ी हुई थी. कोंटा वन मंडल में 6 करोड़ की राशि का आबंटन  हुआ था.  इस मामले की जांच की जा रही थी. इसमें   सुकमा वन मंडल अधिकारी अशोक पटेल की भूमिका संदिग्ध पाई गई है.

ऐसे में विभाग ने कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अवर सचिव की ओर से यह आदेश जारी हुआ है. जारी आदेश के मुताबिक निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय प्रधान मुख्य संरक्षक ,अरण्य भवन नया रायपुर निर्धारित किया गया है. 

ये भी पढ़ें Budget 2025-26: छत्तीसगढ़ के बजट में जानें किस वर्ग को क्या मिला ? यहां देखें डिटेल

ये भी पढ़ें Budget 2025-26 :स्कूल-कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती से लेकर सरकारी विभागों में होंगी बंपर नौकरियां, युवाओं के लिए वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणा

Advertisement

Topics mentioned in this article