सुकमा में बड़ा एनकाउंटर: 10 लाख के दो इनामी ACM ढेर, महिला नक्सली समेत 3 माओवादी मारे गए

Sukma Encounter Update: सुकमा के गोंदीगुड़ा जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में महिला माओवादी समेत 3 नक्सली मारे गए. दो ACM रैंक के नक्सली ₹5-₹5 लाख के इनामी थे. मौके से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए. (Chhattisgarh News, Sukma News)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sukma Encounter:  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना गोलापल्ली क्षेत्र अंतर्गत गोंदीगुड़ा के जंगल पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुए भीषण एनकाउंटर में कुल 03 माओवादी मारे गए, जिनमें 01 महिला माओवादी भी शामिल है. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.

जानकारी के अनुसार, सुकमा जिले के गोंदीगुड़ा जंगल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता खुफिया सूचना मिलने के बाद सुकमा DRG (District Reserve Guard) की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. 18 दिसंबर की सुबह से ही जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग होती रही.

एनकाउंटर के बाद इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 01 महिला और 02 पुरुष माओवादी के शव हथियारों के साथ बरामद किए गए. मुठभेड़ स्थल से 9MM सर्विस पिस्टल, 12 बोर भरमार बंदूक, BGL सेल, टिफिन बम सहित भारी मात्रा में विस्फोटक, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की गई है.

सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए माओवादियों में दो पुरुष ACM (एरिया कमेटी मेंबर) रैंक के इनामी नक्सली शामिल हैं, जिन पर ₹5-₹5 लाख का इनाम घोषित था. वहीं, मारी गई महिला माओवादी LOS (लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वॉड) सदस्य थी, जिस पर ₹2 लाख का इनाम घोषित था.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, तीनों माओवादी कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे और कई गंभीर नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों के लिए ये लंबे समय से मोस्ट वांटेड थे.

मारे गए माओवादियों की पहचान

  • माड़वी जोगा उर्फ मून्ना-ACM, कोंटा एरिया कमेटी, इनाम ₹5 लाख (निवासी: नारायणपुर)
  • सोढ़ी बंडी-ACM, किस्टाराम एरिया कमेटी, इनाम ₹5 लाख (निवासी: सिंघनमड़गू, सुकमा)
  • नुप्पों बजनी (महिला)-LOS सदस्य, किस्टाराम एरिया कमेटी, इनाम ₹2 लाख (निवासी: टेकलगुड़ा, जगरगुंडा) 
     

Read Also: 81 आवेदनों की माला पहन 90 KM पैदल चला 79 वर्षीय बुजुर्ग, कलेक्टर से बोला-पहले गांव में स्कूल बनाओ