जनपद पंचायत कार्यालय में आग लगी या लगाई गई? जांच में होगा खुलासा, पूरे दस्तावेज जलकर हुए खाक 

Aagjani Case:छिंदगढ़ के जनपद कार्यालय में आगजनी की घटना हुई है. इसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Janpad Panchayat Office Aagjani Case: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां के छिंदगढ़ जनपज पंचायत कार्यालय में आगजनी की घटना हुई है. इस आगजनी में कार्यालय में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि यहां आग लगी या साजिश के तहत लगाई गई, ये सबसे बड़ा विषय है. अफसर पूरे मामले के जांच की बात कह रहे हैं.  

छिंदगढ़ में बुधवार की देर शाम जनपद कार्यालय में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आग कार्यालय के एक कक्ष में लगी, जिसने कुछ ही देर में कमरे में रखे दस्तावेज़ों और अन्य सामान को जला डाला.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इसकी वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. जिस कमरे में आग लगी थी, वहां शिक्षाकर्मियों से जुड़े पुराने रिकॉर्ड और निर्माण कार्यों के अहम दस्तावेज रखे हुए थे. फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया. वहीं, प्रशासन ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है. फ़िलहाल राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन प्रशासनिक दस्तावेजों का नुकसान गंभीर माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें बेटे को बचाने गई मां की पीट-पीटकर हत्या,परिजनों ने पुलिस पर भी लगाए FIR दर्ज न करने के आरोप

Advertisement

ये भी पढे़ं रंगोली मिटाने पर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला, चाकूबाजी में एक युवक की मौत, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत

Topics mentioned in this article