छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बारिश का कहर जारी है. रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. कई जगह सड़कें टूट जाने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. कई जगहों पर सड़क मार्ग बाधित हो चुका है. गांवों का संपर्क पुलिया बह जाने के कारण मुख्य मार्ग से टूट चुका है. बारिश के कारण सड़क मार्ग बाधित होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन बारिश में कई जगहों से लापरवाही की तस्वीरें सामने आई हैं.
दरअसल, पत्थलगांव के ग्राम पंचायत बटुराबहार के फुलचुही पुलिया टूट जाने कारण टूटी पुलिया और उफनता नाला पार कर बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं. रोजाना बच्चे इसी मार्ग से होकर स्कूल आ-जा रहे हैं. इससे हादसे की आशंका बनी हुई है. गांव की नदी पर पुल न होने की वजह से छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
अभिभावकों को सताती है चिंता
हालात ऐसे हैं कि अभिभावक हर रोज नाला पार करने वाले बच्चों को लेकर चिंता में रहते हैं. पुलिया टूट जाने के चलते अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाह रहे हैं. उन्हें डर है कि कहीं नाला पार करते समय कोई अप्रिय घटना न हो जाए.
बटुराबाहर स्थित फुलचुही नाला नदी में बना स्टॉप डेम के रपटा में हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. इस रपटा में उफनती नाला को बच्चे स्कूल जाने और घर लौटने के लिए पैदल पार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बुरहानपुर में गणेश विसर्जन पर हुए पथराव में अब तक 7 गिरफ्तार, SP से मिले कांग्रेस नेता; की ये मांग