विज्ञापन

जल जीवन मिशन में 11% कमीशन का खेल! परेशान ठेकेदार ने  रिश्वतखोर SDO का बनाया Video 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जल जीवन मिशन में 11% कमीशन का खेल खेला जा रहा है. इसका खुलासा खुद काम करने वाले ठेकेदार ने करते हुए  कमीशनखोर SDO का Video बनाकर भंडा फोड़ दिया है.  

जल जीवन मिशन में 11% कमीशन का खेल! परेशान ठेकेदार ने  रिश्वतखोर SDO का बनाया Video 

Jal Jeevan Mission SDO Viral Video: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जल रहे जल जीवन मिशन में अब ठेकेदारी के नाम पर 11 प्रतिशत कमीशन खोरी का खेल सामने आया है. इसका खुलासा एक परेशान ठेकेदार नवीन वर्मा  ने करके कमीशनखोरी का पूरा भंडा फोड़ दिया है. उसने पाटन ब्लॉक के SDO को 11 प्रतिशत रकम देने का वीडियो बनाया है. उसने बताया कि वह 2022 से जल जीवन मिशन में कार्य करने के किए ठेका लिया है और अब कार्य भी उसने पूरा कर लिया है, लेकिन  अब तक उसे पूरा भुगतान नहीं हुआ है. भुगतान की बात पर उस क्षेत्र के SDO MA ख़ान पर आरोप है कि उसने पहले 11 प्रतिशत की राशि का डिमांड किया. 

ठेकेदार ने किया ये खुलासा

दुर्ग जिले का रहने वाला सिविल इंजीनियर युवा ठेकेदार नवीन वर्मा ने यह खुलासा किया है. नवीन ने वर्ष 2022 में अपने एक साथी के साथ पार्टनरशिप में ठेकेदारी शुरू की थी. उनका पहला काम पाटन ब्लॉक के ग्राम घुघवा में जल जीवन मिशन के तहत 53 लाख रुपये की लागत से पानी की टंकी निर्माण और घरों तक पानी पहुंचाने का था.

नवीन ने बताया कि उसने ईमानदारी से काम पूरा किया, लेकिन पहला रनिंग बिल पास कराने पर SDO एम.ए. खान ने बिल पास करने की एवज में 11 प्रतिशत कमीशन की मांग की. नहीं देने पर बिल पास न करने या काम में खामियां निकालने की धमकी दी गई. मजबूरी में नवीन ने उधार लेकर 1 लाख 60 हजार रुपये कमीशन के रूप में दिए जिसके बाद पहला बिल पास हुआ.

यह सिलसिला यहीं नहीं रुका. दूसरे बिल पर भी 11 प्रतिशत कमीशन की मांग हुई और नवीन ने उसे भी पूरा किया. कुल मिलाकर काम लगभग पूरा होने पर अब तक करीब 35 लाख रुपये का भुगतान मिल चुका है, जबकि कमीशन के रूप में लगभग 2.50 लाख रुपये दे दिए गए, फिर भी बचे हुए 40 प्रतिशत भुगतान (करीब 18-20 लाख) के लिए महीनों से बिल लंबित हैं.

ठेकेदार का आरोप है कि कमीशन लेने के बाद भी समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा और बार-बार धमकाया जा रहा है. ठेकदार ने बताया कि उसने थक-हारकर मजबूरी में दो वीडियो बनाए, जिसमें SDO एम.ए. खान जिला मुख्यालय के दफ्तर के बाहर आराम से बैठकर कमीशन की राशि लेते दिख रहे हैं. 

वीडियो में वे कैलकुलेटर से 11 प्रतिशत की गणना करते और पाई-पाई अदा करने की बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रिटायर्ड हो चुके पूर्व एक्जीक्यूटिव इंजीनियर बोरकर का नाम भी लिया गया, हालांकि वर्तमान EE के समय भी यही स्थिति बनी हुई है.नवीन वर्मा ने बताया कि काम की शुरुआत और कमीशन का पैसा ब्याज पर उधार लिया गया था, जिससे वे कर्ज में डूब गए हैं. दो महीने बाद उनकी शादी है और वे शादी से पहले कर्ज मुक्त होकर बचा हुआ काम पूरा करना चाहते हैं. बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भुगतान नहीं होने से परेशान होकर यह वीडियो बनाकर वायरल किया है. 

ये भी पढ़ें महिला पुलिस कर्मी को दौड़ाया, पटका, कपड़े फाड़े... शर्मनाक हरकत करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close