1 अगस्त से स्कूलों में बंटेगा अंकुरित चना, बोरी के लिए लाइन में लगे प्राइमरी स्कूलों के प्रिंसिपल

Chhattisgarh Hindi News: सरगुजा जिले में प्राइमरी स्कूलों के लगभग 10 हजार छात्रों को एक अगस्त से सुबह 20 ग्राम अंकुरित चना दिया जाएगा. इसके लिए अंबिकापुर के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चना वितरण किया जा रहा है. प्रधान पाठकों को चना लेने के लिए घंटों लाइन लगानी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ambikapur Hindi News: आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले के प्राइमरी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अब एक अगस्त से अंकुरित चना दिया जाएगा. इसके लिए गुरुवार से अंबिकापुर के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चना वितरण किया जा रहा है. स्कूल के प्रधान पाठक स्कूल छोड़ कर घंटों लाइन लगाकर चना लेते दिखाई पड़े.

दरअसल, प्राइमरी स्कूलों के नन्हे मुन्ने बच्चों को पौष्टिक आहार मिले इस उद्देश्य से कलेक्टर सरगुजा के द्वारा एक अगस्त से जिले के सभी सभी प्राइमरी स्कूलों के तकरीबन 10 हजार से ज्यादा छात्र छात्राओं को सुबह 20 ग्राम अंकुरित चना दिया जाएगा. आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए इसके लिए स्कूलों में मानों भगदड़ मच गया जिससे स्कूल के प्रधान पाठकों की भीड़ सुबह से ही चना लेने के लिए अंबिकापुर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देखने को मिला.

प्रधान पाठक लाइन लगाकर चना लेते दिखाई पड़े इस दौरान NDTV से चर्चा करते हुए कुछ शिक्षकों ने बताया कि अध्यापन कार्य छोड़ कर चना लेने आना पड़ा है. बहरहाल इस मामले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश तिवारी ने बताया कि कलेक्टर के आदेश के तहत चना वितरण किया जा रहा है एक अगस्त से सभी प्राइमरी स्कूलों में अंकुरित चना दिया जाएगा. उन्होंने ने बताया कि वर्तमान में एक महीना का चना दिया गया है स्कूल के प्रत्येक छात्र छात्राओं को 20 ग्राम चना दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Obesity: मोटापे से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरु की मुहिम, जानिए कैसा है अभियान