Surajpur News: वाहन चेकिंग में मिला दुर्लभ प्रजाति का उल्लू, इस काम के लिए मौलाना कर रहा था अवैध परिवहन 

Surajpur Latest News: 26 जनवरी से पहले सूरजपुर जिले के कई इलाकों में सख्त वाहन चेकिंग की कार्रवाई हुई. इस दौरान पुलिस को एक दुर्लभ प्रजाति का उल्लू मिला. जानकारी के अनुसार, इसको एक मौलाना तंत्र के लिए अवैध परिवहन कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उल्लू के साथ मौलाना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur) जिले में गणतंत्र दिवस 2025 से पहले अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें होटल ढाबों और गाड़ियों की सख्ती से चेक किया जा रहा है. इसी दौरान शनिवार को खड़गवां चौकी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक उड़ीसा नंबर की संदिग्ध ऑल्टो कार को रुकवाने की कोशिश की. लेकिन, कार चालक पुलिस को देख कार भागने लगा. पुलिस ने चालाकी से कार को रुकवा लिया. इसमें से एक दुर्लभ प्रजाति के उल्लू के साथ एक मौलाना गिरफ्तार किया गया.

खास प्रजाति का उल्लू

इस दुर्लभ प्रजाति का है उल्लू

खड़गांव पुलिस की टीम ने जब कार की गहनता से तलाशी ली, तो ऑल्टो कार की डिक्की में एक बेहद दुर्लभ प्रजाति का उल्लू अवैध परिवहन करते पकड़ा गया. पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम मौलाना मोहम्मद आबिद रजा, राजगंगपुर, उड़ीसा होना बताया. तांत्रिक क्रिया, ताबीज बनाने के लिए इस दुर्लभ प्रजाति के उल्लू को लेकर मौलाना जा रहा था. जहां उसने बताया कि यह बेहद महंगे दामों में बिकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 22 ट्रक में भरकर लाए 80 हजार KG ड्रग्स, ₹8600 करोड़ का 'नशा' स्वाहा! नीमच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement

वन विभाग को सौंपा 

दुर्लभ प्रजाति के इस उल्लू से जुड़ा मामला होने पर गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और अवैध परिवहन में शामिल मौलाना मोहम्मद आबिद रजा और उल्लू पक्षी दोनों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार, फॉरेस्ट विभाग अब इस मामले वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- प्रेम प्रसंग में तीन ने पिया जहर, शराब में जहर मिलाते साले का वीडियो हुआ वायरल... जानें-क्या है पूरा मामला