नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों ने डिफ्यूज़ किया जिंदा IED बम

Naxalism in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में मंगलवार को दस किलो का IED बम बरामद करते हुए नक्सलियों के नापाक मनसूबे नाकाम कर दिए. ये बम जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों ने डिफ्यूज़ किया जिंदा IED बम

Chhattisgarh Naxal News in Hindi : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में मंगलवार को दस किलो का IED बम बरामद करते हुए नक्सलियों के नापाक मनसूबे नाकाम कर दिए. दरअसल, जिले के धनोरा इलाके के ईरागांव, कोटकोडो, और किलेनार इलाकों में नक्सलियों ने 10 किलो के IED बम लगाए थे... जिस पुलिस बरामद कर डिफ्यूज कर दिया. यह बम जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया गया था. पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई. बताया जा रहा है कि पुलिस नियमित गश्त के लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में निकली थी. गश्त के दौरान, पुलिस ने ईरागांव, कोटकोडो और किलेनार क्षेत्र में 5-5 किलो के दो IED बम बरामद किए.

पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

SP वाय अक्षय कुमार के आदेश पर बम डिस्पोजल टीम और पुलिस फोर्स ने सावधानीपूर्वक कार्य करते हुए मौके पर ही IED बम को डिफ्यूज किया. इस कार्रवाई से ईरागांव और आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका.

Advertisement

नक्सलियों की योजना नाकाम 

नक्सलियों ने पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के मकसद से इन बमों को लगाया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और तत्परता के कारण उनकी यह योजना विफल हो गई. बीडीएस टीम ने बम को निष्क्रिय कर नक्सलियों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 17 लाख के 5 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

जवानों की साहसिक कार्रवाई

इस घटना ने जवानों की बहादुरी और सतर्कता को साबित किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. कोंडागांव पुलिस ने इस सफलता के लिए अपने जवानों और बम डिस्पोजल टीम की सराहना की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, बीजापुर-उसूर से 16 माओवादी गिरफ्तार

Topics mentioned in this article