SIR Process: एसआईआर पर कांग्रेस का करारा प्रहार, 'पहले जनता सरकार चुनती थी, अब सरकार वोटर चुन रही है'

Chhattisgarh Congress on SIR Process: छत्तीसगढ़ जिला कांग्रेस ने SIR को लेकर बिरगांव क्षेत्र में सबसे ज्यादा गड़बड़ी होने का दावा किया. कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर गड़बड़ियों को दूर नहीं किया गया तो लोकतंत्र पर सीधा खतरा होगा. पार्टी ने निर्वाचन आयोग से पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SIR Process: कांग्रेस ने SIR प्रक्रिया पर उठाए सवाल, निर्वाचन आयोग पर लगाए ये आरोप

Chhattisgarh Congress on SIR Process: छत्तीसगढ़ कांग्रेस जिला कमेटी ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर निर्वाचन आयोग की SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन, पप्पू बंजारे, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक प्रत्याशी पंकज शर्मा और पूर्व संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी मौजूद रहे. शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि पहले मतदाता सरकार चुनते थे, लेकिन अब सरकार मतदाता चुनने की कोशिश कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है. उन्होंने स्पष्ट किया कि SIR कांग्रेस का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह गरीबों, युवाओं और ग्रामीणों से जुड़ा मामला है.

कांग्रेस ने लगाए ऐसे आरोप

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि अभी तक BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) लोगों तक पहुंचे ही नहीं हैं, ऐसे में नए मतदाता कैसे जुड़ेंगे? उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी जल्दीबाजी में SIR क्यों की जा रही है. पार्टी ने एक महीने की तिथि बढ़ाने और बूथों का युक्तियुक्तकरण करने की मांग की थी, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया. कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर गड़बड़ियों को दूर नहीं किया गया तो लोकतंत्र पर सीधा खतरा होगा. पार्टी ने निर्वाचन आयोग से पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतने की मांग की है.

त्रिवेदी ने बताया कि नए बूथ बनाए गए और उन पर दावा-आपत्ति मांगी गई, जबकि इन बूथों पर BLO की नियुक्ति ही नहीं हुई. “जब BLO नहीं हैं तो फॉर्म कौन लेगा?” उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरी प्रक्रिया में बीजेपी की मिलीभगत है. कई लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं, वहीं एक ही मकान में कई नाम दर्ज किए गए हैं.

कांग्रेस ने बिरगांव क्षेत्र में सबसे ज्यादा गड़बड़ी होने का दावा किया. पार्टी का कहना है कि निर्वाचन आयोग ने SIR को खारिज करने के बजाय बीजेपी के एजेंट की तरह काम किया है.

यह भी पढ़ें : National Rover Ranger Jamboree: जंबूरी पर सरकार और सांसद आमने-सामने, छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज

यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP का पानी बना ज़हर; हर तीसरा गिलास पीने लायक नहीं, जल जीवन मिशन की रिपोर्ट में खुलासा

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

Advertisement