SIR in CG: छत्तीसगढ़ में पहले फेस का काम पूरा, 8 विधानसभाओं में 5 लाख से ज्यादा नाम कटे

Special Intensive Revision: छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के पहले चरण में 8 विधानसभाओं में 5 लाख से ज्यादा लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. इनमें रायपुर की 6 और बलौदाबाजार-भाटापारा की 2 विधानसभा सीटें शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

SIR in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR, एसआईआर) के पहले चरण का काम हो गया है. एसआईआर के दौरान 8 विधानसभाओं में 5 लाख से ज्यादा लोगों के नाम कट गए हैं. इनमें रायपुर की 6 और बलौदाबाजार-भाटापारा की 2 विधानसभा सीट शामिल हैं. इनमें 5 लाख 11 हजार 136 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं. इसके अलावा 23 हजार 180 रहे लोग गैर हाजिर रहे.

वहीं, 3 लाख 87 हजार 330 लोग ऐसे मिले हैं, जो कहीं और शिफ्ट हो गए हैं. 14,311 लोगों ने पहले ही नामांकन करा लिया था. 2313 अतिरिक्त लोगों का नाम काटा गया है. प्रदेश में अभी तक 27 लाख 34 हजार मतदाताओं ने आवेदन नहीं जमा किया है. अभी भी लोगों को नाम वापस जुड़वाने का मौका मिलेगा.

रायपुर में एसआईआर

पहले रायपुर में कुल 1923 मतदान केंद्र थे, जिसमें बलौदा बाजार क्षेत्र के 110 केंद्र भी शामिल थे. अब यह संख्या बढ़कर 2484 हो गई है. इस बदलाव से मतदाताओं को मतदान करना आसान हो जाएगा. विधानसभाओं में यह वृद्धि अलग-अलग है, जैसे बलौदा बाजार में 110 से बढ़कर 117, धरसीवां में 254 से 302, रायपुर ग्रामीण में 327 से 491, रायपुर नगर पश्चिम में 283 से 385, रायपुर नगर उत्तर में 204 से 259, रायपुर नगर दक्षिण में 253 से 344, आरंग में 251 से 305 और अभनपुर में 241 से 281 केंद्र हो गए हैं. कुल मिलाकर 561 नए केंद्र जोड़े गए हैं.

ये भी पढ़ें- 20 लड़कियों ने 1500 कुंवारों को ठगा, गूगल से सुंदर कन्या का फोटो भेजकर किया शिकार; 2 मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़

Advertisement