Chhattisgarh Police SI Result 2024: SI भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, 6 साल बाद जारी हुआ रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Chhattisgarh SI results declared: छत्तीसगढ़ में साल 2018 में SI भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी, जिसका परिणाम आज, 28 अक्टूबर को घोषित कर दिया गयै है. यह परिणाम 6 साल बाद जारी किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh SI recruitment exam results declared: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया गया है. 975 पदों में से 959 पदों पर परिणाम जारी हुआ. यह रिजल्ट 6 साल बाद जारी हुआ. इसके लिए भर्ती परीक्षा साल 2018 में ली गई थी. वहीं रिजल्ट जारी करने के लिए लंबे समय से अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे. हालांकि हाई कोर्ट के आदेश के बाद परिणाम जारी हुआ. 

959 अभ्यर्थियों का हुआ सब इंस्पेक्टर पद के लिए चयन

दरअसल, 6 साल बाद SI भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी किए गए हैं. पिछले 6 सालों से अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार था. 975 पदों में से 959 पदों पर परिणाम जारी हुआ. बता दें कि कुल 975 पदों के लिए 1436 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ था. वहीं रिजल्ट के बाद 959 अभ्यर्थियों का चयन सब इंस्पेक्टर के पद के लिए हुआ है.

कोर्ट के आदेश के बाद परिणाम जारी

हालांकि पिछले 1 साल से अभ्यर्थी लगातार SI भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को जारी करने की कर रहे थे मांग और इस दौरान अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जल्द नतीजे जारी करने का आदेश दिया था. 

SI के चयनित अभ्यर्थियों को केंद्रीय राज्य मंत्री ने दी बधाई

केंद्रीय राज्य मंत्री टोखन साहू ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी है.

6 साल पहले 2018 में शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार के दौरान अगस्त 2018 में कुल 655 पदों के लिए सब इंस्पेक्टर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसमें सूबेदार, प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा) समेत कई अन्य पदों की भर्ती होनी थी. 2019 में सरकार बदल गई, जिसके बाद ये परीक्षा आयोजित नहीं हुई. इसके बाद राज्य की कांग्रेस सरकार ने साल 2021 के अक्टूबर में 975 पोस्ट के लिए फिर से विज्ञापन जारी किया था.

Advertisement

2023 में हुआ था इंटरव्यू

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया जून 2022 में शुरू हुई और 8 सितंबर, 2023 तक चली थी. इस दौरान शारीरिक परीक्षा जून-जुलाई 2022 में हुआ था. प्रारंभिक परीक्षा 29 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी, जबकि मुख्य परीक्षा 26 मई से 29 मई, 2023 तक हुई. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 से 30 जुलाई 2023 के बीच आयोजित की गई और आखिरी में इंटरव्यू 17 अगस्त से 8 सितंबर, 2023 के बीच लिया गया.

ये भी पढ़े: 'चायवाले' बन गए मोहन यादव! सतना में CM ने खुद चाय बना कर लोगों को पिलाई