Anti Naxal Operation: एक करोड़ के इनामी चलपति के बाद 25 लाख का इनामी प्रमोद भी हुआ ढेर, 16 नक्सलियों के शव बरामद

Gariaband Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के भालू डिग्गी के जंगलों में सुरक्षाबलों सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, सुरक्षाबलों ने 70 घंटे तक चले ऑपरेशन में यहां एक करोड़ 25 लाख के दो इनामी नक्सली समेत 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gariaband Encounter latest Updates: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariyaband) जिले के कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी जंगल (Bhaloo Diggi Forest Area) में सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Naxalites) के बीच पिछले 70 घंटों से जारी मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में अब तक दो बड़े कमांडर समेत 16 नक्सली मारे जा चुके हैं.

सुरक्षाबलों की ओर से बुधवार की गई कार्रवाई में दो और नक्सली ढेर हो गए. इन दोनों नक्सलियों में से एक महिला और दूसरा 25 लाख का इनामी प्रमोद उर्फ पांडु, उर्फ चंद्रहास, उर्फ वासु, उर्फ प्रेम दादा है. प्रमोद ओडिशा राज्य कमेटी का सदस्य और कालाहांडी-कंधमाल-बोध-नयागढ़ डिवीजन का सचिव था. सुरक्षाबलों ने प्रमोद के पास से एक AK-47 राइफल जब्त की है. इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली चलपति समेत 14 नक्सलियों को मार गिराया गया था.

जंगल में घिरे नक्सली, ऑपरेशन जारी

भालू डिग्गी के जंगलों में सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर रखा है और यहां अब भी ऑपरेशन जारी है. इस ऑपरेशन में जवानों की हिम्मत और रणनीति ने नक्सलियों के बड़े गुट को नेस्तनाबूद कर दिया है. ग्राउंड जीरो से मिली एक्सक्लूसिव वीडियो फुटेज में जवानों की मूवमेंट और ऑपरेशन की झलकियां सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें- गरियाबंद मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सली, चलपती के साथ मनोज-गुड्डू भी ढेर, पुलिस को बड़ी सफलता
 

Advertisement

नक्सल ऑपरेशन की अब तक की सबसे बड़ी सफलता!

इस मुठभेड़ को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. मुठभेड़ अब भी जारी है, और संभावना है कि इसमें और भी नक्सली मारे जा सकते हैं. कुल्हाड़ीघाट के जंगलों में नक्सलियों के खात्मे का यह ऑपरेशन सरकार और सुरक्षाबलों के लिए एक ऐतिहासिक पल साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें- 1 करोड़ का इनामी नक्सली: खतरनाक हिड़मा का गुरु चलपति था मास्टर ट्रेनर, 37 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़ा तो मारा गया

Advertisement

Topics mentioned in this article